इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफार्म में जहां मजेदार वीडियोस (Viral Video) काफी देखने को मिलते हैं। इनमें कुछ वीडियोस ऐसे होते हैं जो हमें कुछ अच्छा सबक और सीख भी दे जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो जिसमें खूबसूरत लड़की एड्रेस पूछने के बहाने एक लड़के के पास पहुंचती है और नोटों से भरा पर्स चुराकर वहां से गायब हो जाती है।
हिला देगा चोरी का ये तरीका
यह नजारा देखकर लोग काफी हिल गए हैं क्योंकि जिस वक्त लड़का चोरनी को एड्रेस बता रहा था। लड़की चुपचाप पीछे की पॉकेट में रखा नोटों का पर्स उड़ा कर ऐसे वहा से जाती है कि लड़के को भनक तक नहीं लगती। यह वीडियो हमें यह सबक देता है कि किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए। और हमेशा सतर्कता बनाए रखना चाहिए।
यहां देखें चोरनी का Viral Video
View this post on Instagram
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा गया है. इसे इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. साथ ही वीडियो को मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा गया, ‘खत्म..टाटा…’