इंटरनेट पर एक महिला का गजब का जुगाड़ लोगों को हैरान कर रहा है महिला ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपने पति को किराए पर देने का फैसला करती है। यूनाइटेड किंगडम का मामला काफी हैरान करने वाला है जिसमें एक महिला पैसे कमाने के लिए अपने पति को किराए पर देने का एक विज्ञापन निकालती है जिसने भी इस विज्ञापन को पढ़ा वह हैरान हो गया।
अपने पति को रेंट पर देना चाहती है महिला
एक रिपोर्ट के अनुसार अपने पति को किराए पर देने वाली महिला का नाम लॉरा है लॉरा अपने पति को किराए पर देने का फैसला करके एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहती है। महिला न्यूज़ में विज्ञापन देते हुए अपने जुगाड़ू पति की काफी तारीफ करती हुई नजर आती है। महिला विज्ञापन में लिखती है “मेरे जुगाड़ू पति को लेलो”
महिला का पति है बहुत ‘जुगाड़ु’
विज्ञापन में महिला बताती है कि उनका पति 41 वर्षीय है और काफी जुगाड़ू है। घर में पेंटिंग, सजाने, टाइल लगाने और कारपेट बिछाने का काम कर लेता है इसके साथ ही उसने एक डाइनिंग टेबल भी बनाई है जिसकी उन्होंने की जमकर तारीफ की। इसके बाद लॉरा ने बताया की उनके पति घर के हर काम से लेकर बगीचे तक का सारा काम जानते हैं और वह अपने पति की इस स्किल्स का इस्तेमाल करके ज्यादा पैसे कमा सकती है।
लॉरा ने अपने पति को रेंट पर देने का विज्ञापन फेसबुक और नेक्स्टडोर ऐप के माध्यम से शेयर किया महिला ने बताया कि उसकी इस पहल को काफी सारे लोगों ने सराहा है।