सोशल मीडिया पर एक महिला आईएएस का वीडियो तेजी से वायरल होता रहा है जिसमें आईएएस छात्रों के साथ डांस करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि दिव्या एस अय्यर केरल के पथानामथिट्टा जिले की डीएम है।
इंटरनेट को लोगों ने आजकल अपनी कला का प्रदर्शन करने का एक जरिया बना लिया है। जहां लोग सोशल मीडिया के जरिए अपने टैलेंट को प्रदर्शित करते दिखाई देते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल होता नजर आ रहा है जिसमें आईएएस अधिकारी बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। वीडियो को देखकर लोग आईएएस अधिकारी की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
आईएएस अधिकारी ने किया जबरदस्त डांस
वायरल होरहे वीडियो में एक आईएएस अधिकारी छात्रों के साथ डांस करती नजर आ रही है। महिला आईएएस ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के सुपरहिट सॉन्ग ’नगाड़ा संग ढोल बाजे’ पर छात्रों के ग्रुप के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आई। बताया जा रहा है कि डीएम साहिबा महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के आर्ट फेस्टिवल की तैयारी का जायजा लेने स्टेडियम पहुंची थी। जहां छात्रों का ग्रुप डांस की प्रैक्टिस कर रहा था वही महिला अधिकारी में भी छात्रों के साथ जबरदस्त डांस किया।
इस वीडियो को अजिन पथनमथिट्टा (Ajin Pathanamthitta) नाम के यूजर द्वारा फेसबुक पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘छात्रों के साथ जिला कलेक्टर के डांस मूव्स।’ इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स बढ़चढ़ कर डीएम मैडम की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।