सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर रातों-रात कोई भी लोगों की नजरों में आ जाता है और वह कभी हीरो तो कभी जीरो बन जाता है I आपको बता दें कि कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर एक पैराग्लाइडिंग करते हुए इस लड़के का वीडियो काफी वायरल हुआ था I जिसमें उसने कहा था कि लैंड करा दे I
उसका यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आया था और लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय भी रहा था I लेकिन इस शख्स का वीडियो इस समय दोबारा काफी वायरल हो रहा है I आपको बता दें कि उस शख्स का नाम विपिन कुमार था I जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था अभी शख्स का एक और वीडियो सामने आया है I जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ पैराग्लाइडिंग करने का मौका मिला है और उसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है I
इस वीडियो को विपिन शर्मा ने ही अपने अकाउंट से शेयर किया है I जिसमें वह आलिया भट्ट के साथ पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रहा है I लेकिन यहां आपको बता दें कि यह वीडियो एक विज्ञापन का है जो काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है I इस विज्ञापन को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि विपिन कुमार आलिया भट्ट के साथ पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं I इस वीडियो में आपको विपिन कुमार का पुराना अंदाज देखने को मिलेगा I
लेकिन इस विज्ञापन को कैडबरी पर्क चॉकलेट द्वारा बनाया गया है, जिसमें विपिन कुमार ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि “कौन कहता है कि 1 एमएम की लाइफ महीने 2 महीने की होती है I
View this post on Instagram
आलिया भट्ट के साथ add कर रहा हूं उसके साथ विपिन कुमार ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को भी धन्यवाद दिया और कैडबरी को भी थैंक्स बोला I उन्होंने कहा कि या किसी सपने की तरह है वीडियो में विपिन बोलते दिखाई दे रहे हैं कि चारों तरफ कोहरा ही कोहरा एक पागल था, जो इस पर आया भाई मुझे पेराग्लाइडिंग नहीं करनी है I 500 रूपए ले ले लेकिन लेन लेंड करा दे, भाई उनका यह वीडियो भी इस समय लोगों को काफी पसंद आ रहा है जिसमें वह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ दिखाई दे रहे हैं I