रोज खाना खिलाने वाले शख्स के अंतिम संस्कार पर पहुंच गया बंदर, देखने वाले भी दंग रह गए – वीडियो हुआ वायरल

Emotional News

सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसे भावनात्मक और दिल छू लेने वाले वीडियोस देखने को मिलते हैं। जिनके बारे में सोचना भी मुश्किल होता है। हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में लंगूर शामिल होता है यह व्यक्ति लंगूर की देखभाल करता था और उसे रोज खाना खिलाता था ।वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि लंगूर आदमी के शरीर के पास बैठकर उसे जगाने की कोशिश कर रहा है वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर सोचने को मजबूर हो गए हैं। वही आदमी और जानवर के बीच की दोस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है। लंगूर की इस हरकत को देखकर शौक में डूबे शख्स के सभी परिजन हैरान हो गए।

शख्स के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ लंगूर

Money Viral Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी के अंतिम संस्कार में एक लंगूर शामिल हुआ है। यह आदमी लंगूर की काफी देखभाल करता था। लंगूर को एक शख्स उसके पास से हटाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह डेड बॉडी के पास ही बैठकर उसके चेहरे को छूता है इतना ही नहीं, वह उसके माथे को चूमता भी है और उसे उठाने की कोशिश भी करता है। इंटरनेट पर इस क्लिप को देखकर लोगों का कहना है कि इंसान और जानवरों के बीच जब भावना की बात आती है तो कोई फर्क नहीं होता. वे भी इंसानों को दुखी नहीं देख सकते हो उन्हें खुश करने की कोशिश करते हैं।

पहले भी इंटरनेट पर देखा गया ऐसा वीडियो

अगस्त में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बंदर को एक आदमी को इमोशनल सपोर्ट देते हुए दिखाया गया था। जैसे ही वीडियो शुरू हुआ, एक आदमी शर्ट और शॉर्ट्स पहने एक बंदर के बगल में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। वह आदमी तनावग्रस्त दिख रहा था और बंदर ने कई इशारे किए। बंदर को जल्द ही एहसास हो गया कि इंसान किसी कठिन समय से गुजर रहा है और उसने मदद की पेशकश की। उसे अपनी गोद में सिर रखकर लेटने का आग्रह किया. वह आदमी मान गया और बंदर ने फिर उसे सांत्वना दी और उसके कंधे को थपथपाकर उसे शांत करने की कोशिश की।

Back To Top
error: Please do hard work...