इस समय देश भर में काफी गर्मी चल रही है और गर्मी के समय में सबसे ज्यादा लोग नींबू पानी और शरबत पीना पसंद करते हैं I लेकिन इस बार नींबू के भाव आसमान छू रहे जिससे कि लोग उन्हें खरीद नहीं पा रहे हैं I आज नींबू आम लोगों की पहुंच से काफी दूर हो गया है ऐसे में सोशल मीडिया पर नींबू की कीमतों को लेकर कई तरह के जोक्स बनाए जा रहे हैं और नींबू की कीमतों को लेकर कई में हमसे भी शेयर किया जा रहा है I
सोशल मीडिया पर इस समय एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें नींबू की जगह लहसन दिखाई दे रही है I सोशल मीडिया पर इन दिनों यह तस्वीर काफी वाइरल दिखाई दे रही है I जिसको देखने के बाद आब भी अपनी हंसी नही रोक पायगे
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं, कि जिस तरह से लोग गाड़ियों में नींबू मिर्ची लटका ते हुए देखे जा सकते हैं I उसकी जगह पर नींबू की जगह लहसुन को लटकाया गया है I उसका फोटो वायरल किया गया है बता दे की बुरी नजर को दूर रखने के लोग अपनी दुकानों और गाड़ियों पर मिर्च को लटका देते हुए देखे जा सकते हैं I जिसमें एक नींबू भी लगा हुआ नजर आता है, लेकिन इस बार खाली नजर से बचने के लिए नींबू की जगह लोग लहसुन का उपयोग करते हुए देखे जा रहे हैं और इसकी तस्वीर लोग जमकर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं I
बढती मंहगाई को देखते हुए नींबू की अनुपस्थिति में लहसुन को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया😂। लहसुन ने आज कार्यभार ग्रहण किया। pic.twitter.com/rmb25w45FL
— Rupin Sharma (@rupin1992) April 14, 2022
इस तस्वीर को आईपीएस अधिकारी द्वारा अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है I इसके साथ ही उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है, कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए नींबू की अनुपस्थिति में लहसुन को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है I लहसुन आज कार्यभार ग्रहण किया आईपीएस अधिकारी का पोस्ट शेयर करने के बाद लोगो को यह काफी पसंद भी आई है I