Leopard Rescue Video : जंगल में हम दो जानवरों से सबसे ज्यादा डरते हैं पहला शेर होता है और दूसरा उसी की तरह दिखने वाला चीता होता है I जो काफी फुर्ती की प्रजाति होती है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे लोग डर जाते हैं I लेकिन जब चीता किसी इंसानी बस्ती में घुस जाता है तो वह काफी उत्पात मचा सकता है और किसी की जान भी ले सकता है I
इस समय एक ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक तेंदुआ है इंसानी बस्ती में घुस गया इसके बाद उसको बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया है I यह घटना असम के गुवाहाटी में लोको कॉलोनी की बताई जा रही है I जिसमें इंसानी बस्ती में जंगल से आप पर एक तेंदुआ घुस जाता है और काफी उत्पात मचाने लगता है I
उसके बाद वहां के रहवासी उसे काफी परेशान हो जाते हैं वह रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना देती है I उसके बाद रेस्क्यू टीम द्वारा इस तेंदुए को पकड़ने के लिए कई तरह के प्रयास किए जाते हैं I इसका रेस्क्यू टीम द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल हो रहा है I जिसमें आप देख सकते हैं कि उन्होंने किस तरह से तेंदुए को एक पेड़ से उतार कर सुरक्षित निकाला है I
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पेड़ पर चिता चड़ा हुआ है, जिस को पकड़ने के लिए एक व्यक्ति रेस्क्यू टीम का पेड़ पर चढ़ने लगता है और नीचे कुछ लोग जाल बिछाकर उसे पकड़ने के लिए खड़े हुए हैं I तभी वह व्यक्ति पेड़ पर चढ़कर किसी तरह से उसे नीचे धक्का देते हैं जिसके बाद वह जाल में फंस जाता है और उसको रेस्ट कर उसे इलाज के लिए ले जाया जाता है I
पेड़ पर चढ़े तेंदुए को अनोखे तरीके से उतारा गया, असम वन विभाग के अधिकारियों ने किया रेस्क्यू #Guwahati pic.twitter.com/DsgtbvYOpk
— Zee News (@ZeeNews) April 21, 2022
जंगल के आसपास बस्तियों में इस तरह की घटनाएं कई बार देखी जाती है, लेकिन इस तरह का तेंदुए को पकड़ना लोगों के लिए काफी आश्चर्य का विषय बना हुआ है I जिसका वीडियो समय का भी वायरल हो रहा है I आप वीडियो यहां पर देख सकते हैं, कई लोगों ने इस तेंदुए को शुरू किए गए वीडियो को काफी पसंद किया है I