दिशा परमार को आप सब जानते है हाल ही में इन्होने सिंगर राहुल वैद्य संग शादी की है। आप जानते है की टीवी सीरियल “बड़े अच्छे लगते है” में दिशा बड़े ही सिंपल लुक में नजर आती थी लेकिन असल जिंदगी में दिशा बड़ी ही ग्लैमरस और हॉट है। इनका यह अवतार इंस्टाग्राम फोटो में देखने को मिलता है।
दिशा का एक ऐसा ही लुक जब देखने को मिला था तब वह अपने पति राहुल वैद्य के साथ डेट पर जाने के लिए खूबसूरत रेड हॉट ड्रेस पहन कर तैयार हुई थी। आपको बता दे की कुछ ही दिन पहले दिशा अपने पति राहुल के साथ क्वालिटी टाइम बिताने मालदीव गयी थी। इस दौरान एक्ट्रेस डेट नाईट पर रेड कलर की ड्रेस पहनकर तैयार हुई थी।
इस ड्रेस में बोल्ड नेकलाइन डिटेल उनके इस लुक को सुपर हॉट बना रही थी। इस ऑउटफिट की स्लीव्स बलून वाली थी और फ्रंट में बटन डाउन डिटेल के साथ अकॉर्डियन प्लीट्स ऐड की गई थीं। इस लुक में दिशा ने नैचरल मेकअप, रेड लिप्स, बीची वेव्स हेयर और स्टडिड ईयररिंग्स के साथ राउंड ऑफ किया था।
इस लुक को देख उनके पति राहुल भी फ़िदा हो गए है और उनके फैंस को भी इनका यह लुक काफी पसंद आरहा है और फैंस कमैंट्स कर अपना प्यार जाहिर कर रहे है। दिशा पर यह कलर खूब खिलता है इसलिए बार बार इन कपड़ो में देखा जाता है, जीन्स के साथ क्रू-नेकलाइन की ये रेड टीशर्ट भी दिशा पर जम रही है। दिशा का यह साड़ी लुक भी कमाल लग रहा है, रेड कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ गले में मंगलसूत्र, हाथो में लाल चूड़ा और कान में झुमके और खुली झुल्फे देख फैंस इन पर फ़िदा हो गए है।