इंटरनेट पर बच्चे से जुड़े काफी वीडियोस देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियोस (Viral Video) तो ऐसे होते हैं कि बच्चे की हरकतों को देखकर हमारी हंसी नहीं रुकती। तो कुछ में बच्चे कुछ ऐसा करते नजर आते हैं कि उनकी हरकतें हमारी दिल को छू लेती है। ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है। जिसमें एक बच्चा किसी बात से नाराज अपनी टीचर को मनाने के लिए कोशिश करता दिखाई दे रहा है।
वीडियो में देखा जा रहा है कि क्लास में काफी सारे बच्चे खड़े हुए हैं उन्हें देख कर लग रहा है कि उन्हें क्लास में मस्ती करने के लिए सजा मिली है। उनके आगे मैडम के पास एक बच्चा खड़ा हुआ है। जो अपनी मैडम को मनाता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो में मैडम बच्चे से कहती है कि’ मैं आपसे नाराज हूं.’ तो बच्चा कहता है कि अब मैं मस्ती नहीं करूंगा और फिर मैडम को किस करता नजर आता है। मैडम बार-बार यही कहती है कि मैं आपसे नाराज हूं पर बच्चा उन्हें लगातार बनाने की कोशिश करता रहता है। फिर मैडम बच्चे से कहती है कि “प्रॉमिस करो आप कोई बदमाशी नहीं करोगे” तो बच्चा कहता है एक है पक्का।
काफी देर लगातार प्रयास करने के बाद मैडम बच्चे को माफ कर देती है। और उससे किस्सी मांगती है बच्चा भी प्यार से मैडम के गाल पर किस करते नजर आ रहा है। फिर मैडम बच्चे से बड़ी वाली किस मांगती है और बच्चा मैडम को बड़ी किस करते नजर आ रहा है। वीडियो का यह दृश्य लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
इस वीडियो में एक टीचर और बच्चे के बीच के इस प्यार को देखकर लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर shirya _tripathi _0 नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया । जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…