शो उतरन एक फेमस शो था और इस शो से कई स्टार्स का जन्म हुआ था। इस शो से खाली बै एक्टर को ही नहीं बल्कि जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था उन्हें भी बहुत फेमस बनाया था। आज भी इस शो के किरदारों को कोई भूल नहीं पाया है। आज भी लोग इन किरदारों को इनके असली नाम से नहीं बल्कि जो नाम इनका शो में था उसी नाम से जानते है।

फिर वह रश्मि देसाई हो या फिर टीना दत्ता, इसके अलावा छोटी तपस्या यानि इशिता पांचाल या फिर छोटी इच्छा यानि स्पर्श खानचंदानी (Sparsh Khanchandani) हो। इन सबको पॉपुलैरिटी इसी शो से मिली है अब यह छोटे किरदार भी बड़े हो चुके है और आप इन्हे देख कर पहचान नहीं सकते की यही वह छोटे से किरदार है जो कभी शो में हुआ करते थे। आज इस आर्टिकल में हम आपको नन्ही इच्छा यानि स्पर्श के बारे में बताते है।
सबसे ज्यादा फेमस इस शो का यही किरदार यानि नन्ही सी इच्छा हुई है। इनकी कमाल की अदाकारी ने इन्हे फेमस कर दिया है। इस शो के कई साल बाद स्पर्श टीवी पर देखि गयी लेकिन उन्हें इस शो जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पायी। आपको बता दे की उतरन के बाद वह सीआईडी, जरा नच के दिखा, परवरिश और दिल मिल गए में दिखी। उसके बाद वह लम्बे समय के बाद विक्रम बेताल की रहस्य गाथा में दिखी।
आपको बता दे की स्पर्श यानि इच्छा हॉलीवुड मूवी में भी काम कर चुकी है और साल 2010 में उन्होंने ग्रेट यंग अचीवर्स अवार्ड भी जीता। स्पर्श एक डबिंग आर्टिस्ट भी है और इन्होने क्लासिक डांस की भी ट्रेनिंग ले रखी है। अब यह बड़ी हो चुकी है और इन्हे पहचानना मुश्किल है। इंस्टाग्राम पर इनके काफी फैंस है। आपको बता दे की स्पर्श 20 साल की हो गयी है।
View this post on Instagram