बंदर के बच्चे की क्यूट एक्सप्रेशन ने लुभाया लोगों का दिल वायरल हुआ वीडियो

Little Monkey cute viral video

सोशल मीडिया पर जानवरों की काफी वीडियोस (Viral Video) देखने को मिलते हैं। जिसमें कभी – कभी कुछ वीडियो ऐसी होती है जिसे देखकर हमारी हंसी नहीं रुकती और कभी – कभी इन जानवरों की अजीब सी हरकत देख कर हमें इन पर खूब प्यार भी आता है।

ऐसे ही अभी एक क्यूट से बंदर के बच्चे का वीडियो (Monkey Viral Video) लोगों को खूब पसंद आ रहा है वीडियो में इस मासूम से बच्चे के एक्सप्रेशन लोगों को खूब लुभा रहे हैं।

वीडियो में एक शख्स बंदर को प्यार दुलार करते नजर आ रहा है। पीछे से आवाज आती है जिसमे एक शख्स बोलता है, मुझे नही पता था में इतना क्यूट लगता हु क्या बोलती है तू ? यह आवाज कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव की मालूम होती है। वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो को अब तक हजारों लोग द्वारा देखा जा चुका है।

Back To Top
error: Please do hard work...