IPL 2023 के 16वे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। IPL मैच शुरू होने के बाद कई लोगों के सामने यह भी सवाल आ रहा है कि, हम लाइव IPL मैच कैसे और कहां पर देखे (Live IPL Kaise Dekhe) ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप लाइव आईपीएल मैच को कैसे देख सकते हैं, वह भी अपने मोबाइल टीवी और अपने लैपटॉप पर।
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप अपने मोबाइल से भी फ्री में IPL मैच आसानी ( Free Live IPL Kaise Dekhe) से देख सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म बताएंगे जहां पर आप मोबाइल फोन के माध्यम से आईपीएल मैच स्कोर लाइव देख सकते हैं।
Live Jio Cinema और App से Live IPL कैसे देखे?
यदि आपके पास Jio की सिम है तो, आप जियो सिम पर आसानी से इंटरनेट के माध्यम से Jio एप्लीकेशन पर फ्री में आईपीएल मैच का लुत्फ उठा सकते हैं, लेकिन अगर आप जियो का इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते हैं तो, आप इस प्लेटफार्म पर आईपीएल का मैच नहीं देख पाएंगे। इसके साथ ही, यदि आपके मोबाइल में Jio Cinema एप्लीकेशन उपलब्ध है तो, आप इसके माध्यम से भी आईपीएल मैच को देख सकते हैं यह सबसे बेस्ट एप्लीकेशन में से एक माना जाता है।
HD Streamz – App से Live IPL देखे
यदि आप फ्री में IPL देखना चाहते है, तो आप HD Streamz App का उपयोग कर सकते हैं। इस app को आप फ्री में इंस्टॉल कर सकते है। HD Streamz पर आईपीएल लाइव फ्री (IPL Live Free) में देख सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पर जाना है और HD Streamz सर्च करना है। सबसे ऊपर जो लिंक मिलेगा उस पर आप क्लिक कर के यहां आसानी से ऐप इंस्टॉल करके इसे मोबाइल में फ्री में देख सकते हैं।
AOS TV App से IPL कैसे देखे?
मोबाइल फोन पर आईपीएल देखने के लिए AOS TV App सबसे बेहतर ऐप में से एक है। इसे आप कहीं अलग अलग टीवी चैनल भी देखने को मिलते हैं, जिसमें आपको स्टार स्पोर्ट्स भी मिल जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल को सिलेक्ट करके यहां पर फ्री आईपीएल मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। हालांकि अब आपको प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए आपको एपीके फाइल गूगल से डाउनलोड करना होगा, इसके लिए गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
Laptop पर लाइव IPL कैसे देखे?
यदि आपके पास मोबाइल फोन नहीं है और आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर आईपीएल मैच देखना चाहते हैं तो, इसके लिए भी आप लैपटॉप पर लाइव आईपीएल देख सकते हैं। इसके लिए आप पहले Jiocinema.com पर जाएं और इस साईट पर क्लिक करें उसके बाद आईपीएल का जो अभी मैच चल रहा है, आपको यहां पर लाइव देखने को मिली जाएगा। Jiocinema की वेबसाइट पर आप इस क्लोज सब फ्री में लैपटॉप या कंप्यूटर पर उठा सकते हैं।
आईपीएल का Live स्कोर कैसे देखे?
यदि आप आईपीएल मैच को लाइव नहीं देखना चाहते हैं और आप सिर्फ इसका स्कोर देखना चाहते हैं तो आप CricBuzz पर IPL Live Score देख सकते हैं। यहां पर आप को आईपीएल से जुड़ी हुई सभी जानकारी देखने को मिलती है। इसके साथ ही आप यहां पर लाइव स्कोर भी देख सकते हैं। यह काफी फास्ट है और इसमें आपको लाइव स्कोर बहुत जल्दी अपडेट होते हुए दिखाई देगा। इसके साथ ही आपको क्रिकेट मैच से संबंधित अन्य कई लाइव अपडेट भी यहां पर फ्री में देखने को मिल जाएगी।
अन्य किसी देश में IPL Live कैसे देखें?
यदि आपको आईपीएल ज्यादा पसंद है और आप इसमें देश से बाहर है तो भी, आप आईपीएल मैच का लुत्फ आसानी से उठा सकते हैं, इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है Yupp Tv। यह प्लेटफार्म इंडिया में काम नहीं करेगा खासकर आईपीएल देखने के लिए। लेकिन अगर आप ऑस्ट्रेलिया या अन्य किसी देश में है तो आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं और इस पर लाइव आईपीएल मैच भी देख सकते हैं। इसमें आपको Australia, Pakistan, Japan, Nepal, South East Asia, Continental Europe, Sri Lanka, Central & South America, and the Maldives जेसे देश शामिल है, जहा आप आसने से लाइव आईपीएल देख सकते है।
Yupp Tv पर आईपीएल देखने के लिए आपको कुछ नहीं करना है। Yupptv app को मोबाइल पर ओपन करना है। आईपीएल सर्च करना है और मैच देखना है। लेकिन ये प्लेटफार्म फ्री नहीं है। आपको इसके लिए subscription लेना होगा। आपको Monthly Pack मिलेगा आप इसे ले सकते है
IPL देखने के लिए यदि आपको किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश है। Live ball by ball commentary के साथ आईपीएल स्कोर देखना चाहते हैं तो, इसके लिए क्रिकेट Cricket Exchange सबसे बढ़िया app में से एक है। यह आपको कई तरह के फायदे देता है। इसमें आपको लाइव वीडियो देखने की फीचर नहीं मिलती है, जो Live ball by ball commentary फीचर है वो वीडियो से कम नहीं है, जिसका फायदा आप इसमे उठा सकते है।
IPL देखने के लिए यह Apps आपके काम आयेगे
ऊपर हमने आपको कई सारे तरीके बताये है, जो आपको लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए मदद करते है। लेकिन और भी कुछ मोबाइल ऐप है जिनके मदद से आप फ्री लाइव आईपीएल देख सकते हो लेकिन ये सब ऐप भारत में illegal है। फिर भी अगर आपको इन ऐप का इस्तेमाल करना है तो आप कर सकते है। हम निचे आपको उनमे से कुछ खास app के नाम बता रहे है, जिसका उपयोग आप अपने लिए कर सकते है। आप अपने हिसाब से डाउनलोड करके इस्तेमाल करके फ्री में आईपीएल देख सकते हो।
- JioCinema
- OreoTV Live
- Thop Live Cricket
- Live NetTV
- HD Streamz
- AOS TV
अंतिम शब्द –
दोस्तों हमने आपको कई तरह के प्लेटफार्म बताएं, इसके साथ ही आप घर पर टीवी में स्टार स्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से आईपीएल लाइव मैच (IPL Live Match) देखने का आनंद उठा सकते हैं। यहां पर आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कुछ भुगतान करना होता है। वहीं यदि आप फ्री में इसे देखना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए किसी भी ऐप का उपयोग करके फ्री में भी लाइव आईपीएल (Live IPL Kaise Dekhe) देख सकते हैं।