कंगना रनौत द्वारा MX प्लेयर पर जारी शो काफी पॉपुलर हो रहा है I कंगना के Lock Upp शो की सबसे बोल्ड कंटेस्टेंट पूनम पांडे (Poonam Pandey) इस समय काफी सुर्खियों में बनी हुई है I अक्सर पूनम को बाहर भी अपनी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में देखा जा सकता है I बाहर भी वह कई विवादों से जुडी हुई रहती है I
आपको बता दे कि इस शो के दोरान पूनम पांडे चार्ज सीट में थी तब उन्होंने अपने फैंस से कहा था कि यदि इस हफ्ते उनके फेंस वोट करते हैं और उन्हें बचा लेते हैं तो उनके कैमरे के सामने वह टोपलेस होकर आ जायेगी I
उसके बाद से ही पूनम पांडे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा मैं आने लगी और ट्रेंड भी करने लगी I पूनम के इस बात का असर यूजर के उपर भी देखा गया I जिसके बाद बेहतर वोट मिले और दर्शकों ने उन्हें बचा भी लिया I शो के दौरान कंगना ने बताया कि बाकी सभी कंटेस्टेंट से सबसे ज्यादा वोट मिले हैं I
इस कारण व इस हफ्ते सुरक्षित होती है, उसके बाद में पूनम कैमरे के सामने आती है और एक तरफ से सभी को चौंकाने वाली हरकत करती है I पूनम कैमरा करा कर अपने भाई टीशर्ट उतार दी और फिर उसे पहन लेती है, उन्होंने इसके लिए शुक्रिया भी किया है I उन्होंने यह भी बताया की इस शो को सभी उम्र के लोग देखते है, इसलिए कुछ ज्यादा नहीं कर सकते नहीं तो फिर उसको ब्रेक कर सकती है I उन्हें एक बहुत ही खूबसूरत प्लेटफार्म मिला है जिसका वह आदर करती है I
मुनव्वर ने दी मर्यादा में रहने की सलाह
जब केमरे के सामने पूनम पांडे अपनी बातें कर रही होती हैं कि तभी मुनव्वर फारूकी वहां आते हैं। मुनव्वर को देखते ही पूनम हंसने लगती हैं और शरमाते हुए कहती हैं कि ‘क्या हुआ? ऐसे क्यों देख रहा? मैं तुझसे बात नहीं कर रही?
View this post on Instagram
उसके बाद मुनव्वर कहते है, की ‘थोड़ी मर्यादा में रहो।‘ आगे पूनम कहती हैं, ‘तुझे बताने की जरूरत नहीं है, पूनम पांडे की मर्यादा पूनम पांडे बनाती है। ‘ मुनव्वर जवाब देते हैं, ‘माई डियर सिस्टर, भाई तो अनकम्फर्टेबल होता है ना?’ पूनम ने उनसे कहा, ‘इसके लिए मैंने जो भी चीजें कीं, ध्यान रखा मर्यादा ना टूटे।‘
अभी यह शो जारी है और इस हफ्ते तो पूनम पांडे बच गयी है, लेकिन अब अगले हफ्ते देखना है, की वह कीस तरह से शो में धमाल मचाती है I