इन दिनों लॉकअप कंटेस्टेंट में शामिल हुई अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है I आपको बता दे की अंजलि फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनके इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी फॉलोवर्स है, इनके बारे में आपको बता दे की इनके कंगना रनौत से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
आपको बता दे की अंजलि के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार वह ऐक्टर हैं। इन्स्टा पर उनके 10.9 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। इससमय वह कंग्नक इ शो में गयी हुई है, जिसमे शो को होस्ट करने के दोरान कंगना ने भी उनसे यह सवाल किया है, की आखिर आपके कंगना से भी ज्यादा के फॉलोवर्स है I
अंजली अरोरा (Anjali Arora) पहले थीं टिक-टॉकर
इस समय अंजलि अरोड़ा कंगना रनौत के Lock Upp की कैदी हैं, वह मॉडल और ऐक्ट्रेसस हैं। कई पंजाबी वीडियोज में आ चुकी हैं। इसके पहले वह टिकटॉक पर विडियो बनाती थी, जिसके बाद वह लोगो की नजरो में आई दस टिकटॉक बैन होने के बाद वह इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज पोस्ट करने लगीं। बीते दिनों अंजलि ने कच्चा बादाम गाने पर कई रील्स बनाई थीं। जिसमे उनका एक वीडियो 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था। इस समय उनके 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं, वहीं कंगना के अभी 7.9 मिलियन फॉलोअर्स ही हैं।
View this post on Instagram
कंगना ने शो में की थी इंसल्ट
शो Lock Upp Show में एंट्री करने के बाद कंगना ने अंजलि को प्रोवोक करने की कोशिश की थी। कंगना ने उनके वीडियो स्क्रीन पर चलाकर उनसे पुचा था, की यह न तो डांस, न ऐक्टिंग न ही किसी भावना को व्यक्त कर रहा है। फिर भी आपको लोग क्यों फॉलो करते है I कंगना ने उनके विडियो को देखने के बाद इसे खामख्वाहगीरी बताया था।
अंजलि के instagram पर आपको कई वीडियोज देखने को मिल जायेगे I आप भी उनके इन विडियो को सोशल मीडिया पर देख सकते है I इस समय अंजली कंगना के शो Lock Upp में गयी हुई है, जहा पर उनके साथ अन्य कई और कलाकार भी मोजूद है I