Brahmastra: जब लंदन की सड़क पर सिंगर ने गाया ‘केसरिया’, आवाज सुन रुक-रुक कर झूमने लगे लोग!

Brahmastra Viral Trending Video

फेमस सिंगर अरिजीत सिंह के सॉन्ग देशों में ही नहीं विदेशों में भी खूब व्यूज बटोरते नजर आ रहे हैं। उनके ’केसरिया ’सॉन्ग को लंदन में खूब पसंद किया गया।

गाने सुनना सभी को अच्छे लगते हैं। आजकल के दौर में अर्जित सिंह के गानों की फैन फॉलोइंग एक अलग ही लेवल पर है।ऐसे में भारत में ही नहीं बल्कि लंदन में भी अरिजीत सिंह के गाने ’केसरिया’ को खूब पसंद किया जा रहा है। लंदन की सड़कों पर चलते हुए लोग रुक –रुक कर इस सॉन्ग को सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अरिजीत के ’केसरिया ’सॉन्ग ने मचाई धूम

Arjit singh song Viral video

वीडियो में एक स्ट्रीट म्यूजिशियन को सड़क पर माइक पकड़कर सुरीली आवाज में केसरिया सॉन्ग गाते देखा जा रहा है। जैसे ही शख्स ने गाना गाना शुरू किया उसकी आवाज के जादू से चलते हुए लोग रुक जाते हैं और देखते-देखते आसपास लोगों की अच्छी भीड़ इकट्ठी हो जाती है। शख्स की आवाज में गाने को सुनकर लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। और उसके गाने को सुनकर लोग सिंगर की काफी तारीफ करते नजर आ रहे है।

वीडियो ने बटोरे काफी व्यूज

इस वीडियो को मशहूर उद्योगपति और आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है. बता दें कि अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है. महज एक मिनट के इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक भी किया है. वहीं कई लोग वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।

Back To Top
error: Please do hard work...