इंटरनेट पर अभी वायरल इन फोटोस में भाई-भाई का प्यार देखकर आप भी भावुक हो जाएगे। कि कैसे एक बड़ा भाई अपने छोटे भाई का ख्याल रखता हुआ नजर आ रहा है।
बड़ा भाई पिता समान
एक परिवार में सबकी अपनी-अपनी अहमियत होती है। परिवार में पिता के बाद सबसे ज्यादा अगर कोई जिम्मेदार होता है तो वह होता है बड़ा भाई। बड़ा भाई अपने छोटे भाई-बहनों का जी जान से ख्याल रखता है हाल ही में ऐसा दो भाइयों का दिल छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है।
वायरल तस्वीरों में दोनों भाई सड़क पर कहीं जा रहे हैं। धूप का मौसम है और ऐसे में एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को अपनी शर्ट दे दी और खुद खुले बदन घूम रहा है । वायरल तस्वीरों में बड़े भाई ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।बड़ा भाई धूप में यू ऐसे अपने छोटे भाई का ध्यान रख रहा है कि देखने में यह तस्वीरें लोगो को काफी मार्मिक और प्यारी लग रही है ।
वीडियो हुआ वायरल
तस्वीरों को इंटरनेट पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन में लिखा है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बड़ा भाई ।इस तस्वीर को 23 हज़ार लोगों ने पसंद किया है। वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसा भाई सौभाग्य से मिलता है। वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई नहीं तो कुछ नहीं है।
बड़ा भाई.❤️ pic.twitter.com/b8mHSn9e8i
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 18, 2022