दो सहेलियों की अनोखी Love Story! पहले हुआ प्यार फिर गुपचुप रचा ली शादी, परिवार वालों ने किया फिर ऐसा

Two Friend marriage each other

मेरठ की दो लड़कियों का आपस में शादी का एक मामला सामने आया। परिवारजनों को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने दोनों की पिटाई की जिस मामले पर दोनों लड़कियां पहले थाने गई और फिर एसपी ऑफिस अपनी शिकायत लेकर पहुंची।

मेरठ की दो सहेलियों को हुआ प्यार!

Two best friend marriage

मेरठ की रहने वाली का दो सहेलियों का अतरंग संबंध का मामला जब परिवार जनों के सामने आया तो उन्होंने दोनों की खूब पिटाई की , दोनों सहेलियां आपस में प्यार कर बैठी और फिर दोनों ने शादी कर ली। सहेलियों का दावा है कि उन्होंने कोर्ट में शादी की है। घरवालों ने जब मामले को जाना तो उन्होंने दोनों की पिटाई की इस बात से गुस्साई लड़कियां मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंची और फिर को शिकायत करने के लिए एसपी ऑफिस भी गई।

एक ही कॉलेज में करती हैं पढ़ाई

लेकिन लड़कियों में मीडिया के सामने आने से मना कर दिया। इनमें से एक युवती मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की है जबकि दूसरी युवती मेरठ के लालकुर्ती की है। दोनों युवती एक कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी। 1 साल पहले दोनों नोएडा में नौकरी के लिए करने के लिए चली गई दोनों साथ ही रह रही थी। लाल कुर्ती निवासी युवती के परिजन को 2 माह पहले ही इस बारे में पता चला इसके बाद परिजन युवती को अपने घर ले आए दोनों युवती ज्यादातर पढ़ाई का कहकर एक साथ ही रहती थी।

दोनों युवतियां अपने परिवार जनों की शिकायत लेकर दोपहर में एसपी ऑफिस के बाहर देखी गई थी। युवतियों का आरोप है कि उनके परिजनों ने उनको पीटा इस घटना में पुलिस भी पहुंच गई पुलिस का कहना है कि यह मेडिकल क्षेत्र का मामला है किसी प्रकार की पिटाई नहीं। इसके बाद घर वालों ने बच्चियों को समझाया कि वह जो कर रही है वह गलत है लेकिन कानूनन वह सही है और इसके बाद घर वाले भी मान गए। इसके बाद बच्चियां और घर वाले लौट गए।

Back To Top
error: Please do hard work...