माधुरी दीक्षित के साथ हुआ था पहली डेट पर भयानक हादसा, आज भी सोच आने पर सिहर जाती है।

Madhuri Dixit first date

बॉलीवुड की धक – धक गर्ल माधुरी दीक्षित जिसे हर कोई जानता हैं। बता दे की माधुरी दीक्षित की शादी डॉक्टर श्रीराम नेने से हुई हैं। जिन्हे 21 साल हो गए है साथ रहते हुए। लेकिन आज भी जब माधुरी दीक्षित को अपनी पहली डेट का ख्याल आता है तो वो मन ही मन भयभीत हो जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की माधुरी उस समय अपने होने वाले पति श्रीराम नेने के साथ अमेरिका के लॉस एंजेलेस घूमने गई थी तो वह माधुरी के साथ कुछ ऐसा बिता था की आज भी सुन कर डर जाती हैं।

आइये आपको बताते है ऐसा क्या हुआ की माधुरी आज भी पहली डेट का नाम सुनकर ही डर जाती हैं। माधुरी लॉस एंजेलेस में अपने होने वाले पति के साथ माउंटेन पर घूमने गई थी जहाँ पर माधुरी के साथ एक भयानक हुआ जिसका शिकार होने से बाल बाल बची थी।

घटी थी इतनी भयानक घटना माधुरी

माधुरी दीक्षित के भाई अजित दीक्षित अमेरिका में ही रहते है और डॉक्टर श्रीराम नेने भी अजित के ही मित्र है। और अजित ने ही श्रीराम नेने को माधुरी से मिलवाया था जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और दोनों को धीरे – धीरे प्यार हो गया। माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने को उस समय यह नहीं पता था की माधुरी भारत की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। लेकिन फिर बात निकलने से पता चला की माधुरी फेमस एक्ट्रेस हैं।

इंटरव्यू में बताया माधुरी ने पूरा वाक्या

माधुरी ने अपने एक इंटरव्यू सिमि ग्रेवाल के साथ अपनी एक कहानी बताई थी जिसे बताते हुए माधुरी ने कहा था की जब मैं और श्रीराम जब हम दोनों शादी से पहले डेट पर गए थे। जहाँ पर श्रीराम नेने ने मुझसे माउंटेन पर बाइकिंग करने के लिए पूछा था। लेकिन हम आपको बता दे की माधुरी ने पहले कभी माउंटेन पर कभी बाइकिंग नहीं की थी। लेकिन फिर भी माधुरी ने श्रीराम नेने को मना ना करते हुए बाइकिंग के लिए चली गई। लेकिन जब में बाइक के साथ ढलान वाले रस्ते पर आने लगी तो मेरा बैलेंस सही से नहीं बन रहा था।

लेकिन उस समय यह सब देख कर वह बहुत घबरा गई थी और तेज़ी से बाइक से नीचे आने लगी थी। और पीछे से आ रहे पति श्रीराम नेने मुझे देख कर समझ गए और तेज़ी से आगे बढ़ते हुए मेरे आगे आ गए और मुझे बचा लिया। जिसके बाद माधुरी ने इंटरव्यू में बताया की श्रीराम नेने उनका बहुत ध्यान रखते है और बहुत ही बहादुर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...