मध्यप्रदेश के उज्जैन में चाय वाले के खाते में आये पांच करोड़ रूपए, उसके बाद इस तरह बदली सबकी नीयत, लेकिन उसके बाद आई मुसीबत

MP Ujjain News

इन्सान की किस्मत कब पलट जाए कोई नही बता सकता है I लेकिन कई बार यह किस्मत आपके लिए मुसीबत बनाकर भी आ सकती है I एसी ही एक घटना मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक चाय वाले के साथ घटी है I

यह मामला उज्जैन का है, इसमे 20 हजार रुपए की नौकरी का लालच देकर उसके नाम से बैंक में खाते खुलवाए और पांच करोड़ रुपए खाते में आने पर सबकी नीयत बदल गई। इतना ही नही चाय वाले पैसों से मकान खरीद लिया तो नौकरी देने वाले ने पुलिस कर्मचारी के साथ मिलकर उससे मकान अपने नाम भी लिखवा लिया I

जब उसकी शिकायत लेकर पुलिस अधिकारी के पास पहुंचा तो कथित रूप से वहां सीएसपी पल्लवी शुक्ला के नाम से पांच लाख रुपए ले लिए गए और इसके बाद चाय वाला सीएम हेल्पलाइन पहुंच गया तो सीएसपी सहित अन्य पुलिस वालों पर एक्शन हुआ। अब इस मामले की जाँच शुरू हो गई है।

कौन है, यह चाय वाला

Chai wala crorepati

आपको नता दे की उज्जैन के मोहन नगर के रहने वाले राहुल मालवीय को तीन माह पहले इंदौर के विजय नगर में रहने वाले सौरभ नामक युवक ने 20 हज़ार रुपये की नौकरी का लालच दिया था। उसके बाद ने राहुल के नाम से कोटेक, एचडीएफसी, एक्सिस, यस बैंक में खाता खुलवाए और चेक बुक इश्यू करा ली। उसके बाद चेकों पर राहुल के साइन भी करा लिए, राहुल को फेसबुक पर फनी ग्रुप में वीडियो डालने का काम दिया, उसके बाद तीन महीने में राहुल के खाते में पांच करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ।

बैंक ने मांगी जानकारी

राहुल से इन पेशो के बारे में बेंक ने आय के स्त्रोत के बारे में भी जानकारी मांगी है I तीन महीने में राहुल के खाते में पांच करोड़ का ट्रांजेक्शन होने पर बैंक अधिकारियों ने उसकी आय के स्त्रोत के बारे में पूछताछ की, उसने इस राशी का मालिक होना बता, उसके बाद उसने 23 लाख निकालकर मकान खरीद लिया।

उसके बाद सोरभ की नीयत खराब होने पर सौरभ ने कुछ पुलिस वालों के साथ क्राइम ब्रांच के नाम पर सख्ती की और मकान को अपने नाम करा लिया। फिर राहुल ने बैंक खाते में आई राशि और मकान लिखा लेने की शिकायत कोतवाली थाने में की तो वहां उससे पुलिस उप निरीक्षक द्वारा सीएसपी पल्लवी शुक्ला के नाम से कथित रूप से पांच लाख रुपए ले लिए गए।

उसके बाद राहुल ने पूरे घटनाक्रम को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी तो फिर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला के पास मामला पहुंचा। उसके बाद सीएसपी शुक्ला को अचानक गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया तो एसपी ने अन्य पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही है। अब इस पुरे मामले की जांच की जा रही है, जिसमे जानकारी जुटाई जा रही है, की इसमे कौन कोन शामिल है और यह पैसा केसे इस खाते में आया है I

Back To Top
error: Please do hard work...