भारत को मंदिरो का घर कहा जाता है और यहाँ लाखो मंदिर है। आपको भारत देश में कोई ऐसा गावं नहीं मिलेगा जहां मंदिर न हो, उन्ही में से कई सारे मंदिर ऐसे भी है जो अपने भीतर कई तरह के रहस्यों को दबाये हुए है। हर मंदिर अपनी एक अलग पहचान और महत्व रखता है, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जो अपने भीतर कई राजो को समेटे हुए है।
यह मंदिर मध्यप्रदेश के रतलाम में है और इस मंदिर का नाम महालक्ष्मी मंदिर है। यह मंदिर रतलाम जिले के माणक में स्तिथ है यह मंदिर इस वजह से अनोखा है क्योकि यहाँ आने वाले भक्तो को प्रसाद के रूप में कोई खाने की चीज नहीं मिलती बल्कि सोने चांदी के गहने दिए जाते है मतलब यहाँ आने वाला हर इंसान मालामाल हो जाता है।
यहाँ भक्तो को प्रसाद के रूप में सोने चांदी के गहने और सिक्के घर ले जाने के लिए दिए जाते है और इस मंदिर में रोजाना भक्तो की काफी भीड़ रहती है। इस मंदिर के प्रति भक्तो की बड़ी आस्था है और इसी वजह से लोग यहाँ पर रोज करोडो रुपये के गहने माँ लक्ष्मी को चढ़ाते है और इसके अलावा नकदी भी चढ़ाते है।
दिवाली के शुभ मौके पर इस मंदिर में धन कुबेर का दरबार लगाया जाता है और धनतेरस से लेकर पांच दिनों तक यहाँ दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है और मंदिर को फूलो से नहीं गहनों और रुपयों से सजाया जाता है। दिवाली के समय मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहते है और धनतेरस के दिन महिलाओं को यहाँ कुबेर की पोटली खोल दी जाती है और जो भी भक्त यहाँ आता है वह खली हाथ नहीं जाता है।