मध्यप्रदेश का यह मंदिर जहाँ भक्त हो जाते हैं मालामाल! प्रसाद में मिलते हैं सोने-चांदी के गहने

ratlam gajlaxmi mandir

भारत को मंदिरो का घर कहा जाता है और यहाँ लाखो मंदिर है। आपको भारत देश में कोई ऐसा गावं नहीं मिलेगा जहां मंदिर न हो, उन्ही में से कई सारे मंदिर ऐसे भी है जो अपने भीतर कई तरह के रहस्यों को दबाये हुए है। हर मंदिर अपनी एक अलग पहचान और महत्व रखता है, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जो अपने भीतर कई राजो को समेटे हुए है।

यह मंदिर मध्यप्रदेश के रतलाम में है और इस मंदिर का नाम महालक्ष्मी मंदिर है। यह मंदिर रतलाम जिले के माणक में स्तिथ है यह मंदिर इस वजह से अनोखा है क्योकि यहाँ आने वाले भक्तो को प्रसाद के रूप में कोई खाने की चीज नहीं मिलती बल्कि सोने चांदी के गहने दिए जाते है मतलब यहाँ आने वाला हर इंसान मालामाल हो जाता है।

gaj laxmi mandir ratlam

यहाँ भक्तो को प्रसाद के रूप में सोने चांदी के गहने और सिक्के घर ले जाने के लिए दिए जाते है और इस मंदिर में रोजाना भक्तो की काफी भीड़ रहती है। इस मंदिर के प्रति भक्तो की बड़ी आस्था है और इसी वजह से लोग यहाँ पर रोज करोडो रुपये के गहने माँ लक्ष्मी को चढ़ाते है और इसके अलावा नकदी भी चढ़ाते है।

gaj laxmi mandir ratlam

दिवाली के शुभ मौके पर इस मंदिर में धन कुबेर का दरबार लगाया जाता है और धनतेरस से लेकर पांच दिनों तक यहाँ दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है और मंदिर को फूलो से नहीं गहनों और रुपयों से सजाया जाता है। दिवाली के समय मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहते है और धनतेरस के दिन महिलाओं को यहाँ कुबेर की पोटली खोल दी जाती है और जो भी भक्त यहाँ आता है वह खली हाथ नहीं जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...