
मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में अगले माह फिल्म शूटिंग होने जा रही है। इसमें बॉलीवुड के बड़े अभिनेता अक्षय कुमार, परेश रावल आएंगे। यह इनके द्वारा बनाई गयी पिछली फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने जा रहे है। इसकी शूटिंग ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सितंबर माह के पहले सप्ताह में होने जा रही है। इसमें फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओ माय गाड-2 की शूटिंग होगी। इसके लिए महँकाल मंदिर के भीतर तथा आसपास के क्षेत्र में विभिन्न दृश्यों का फिल्मांकन किया जाएगा।

इसके लिए फिल्म मेकर्स ने अनुमति ले ली है। आपको बता दे की इसके पहले भी इस मंदिर में शूटिंग हो चुकी है, उल्लेखनीय है कि सन 1981 में प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा की फिल्म मंगलसूत्र की शूटिंग महाकाल व मंगलनाथ मंदिर में हो चुकी है। उससे पहले 1975 में आई धार्मिक फिल्म जय संतोषी माता की शूटिंग भी हरसिद्धि मंदिर के पीछे स्थित प्रसिद्ध संतोषी माता मंदिर में हो चुकी है। वर्तमान में उज्जैन में कई विभिन्ना टीवी सीरियल, वेबसीरिज आदि की भी शूटिंग धर्म नगरी में होती रहती है।
कुछ समय पहले OMG फिल्म आयी थी, जिसमे अक्षय कुमार और परेश रावल ने अभिनय किया था। यह फिल्म भगवान के ऊपर बनाई गयी थी। उसी फिल्म का सेकंड पार्ट बनाया जा रहा है, जिसके लिए सितम्बर में अक्षय कुमार और उनकी टीम शूटिंग के लिए यहां पहुचेगे।