महाशिवरात्रि पर करे इस आसान तरीके से भगवान शिव को प्रसन्न, जीवन से हो जाएगी परेशानी दूर

Mahashivratri

आज हम आपको भगवान शिव के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं। भगवान शिव को कालो के काल महाकाल कहा जाता हैं। भगवान शिव के बहुत सारे नाम है जैसे महादेव, भोले बाबा, महाकाल, शिव जी, नाथो के नाथ और सच्चे मन से महादेव को यद् करने से आपके सारे कष्ट भी दूर होते हैं। भगवान शिव सिर्फ एक लौटे जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं।

शिव पुराण में लिखा है की भगवान शिव सिर्फ अपने भक्तो की भक्ति देखते है और भगवान उनकी सच्ची भक्ति से मनचाहा वरदान भी देते हैं। आप जानते ही होंगे की 11 मार्च 2021 को शिवरात्रि का महापर्व हैं। तो हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिससे भगवान शिव आपसे जरूर प्रसन्न होंगे।

इस प्रकार करे भगवान शिव को प्रसन्न

बेलपत्र

भोले बाबा को सबसे अधिक प्रिय है बेलपत्र, अगर आप शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करेंगे तो भोले बाबा आपसे अवश्य प्रसन्न होंगे और आपकी साडी परेशानियां दूर हो जाएँगी और आपके वैवाहिक जीवन में हमेशा सुख रहेगा। बेलपत्र चढ़ाने से संतानहीन को संतान सुख भी प्राप्त होता हैं। इस बात का अवश्य ध्यान रखे की बेलपत्र की पत्तियां कटी ना हो।

चावल

शिवरात्रि पर चावल जरूर चढ़ाये। ऐसा कहा जाता है की मात्र 4 चावल के दाने से बाबा प्रसन्न हो जाते हैं। चावल चढ़ाने से अपार ऐश्वर्य की प्राप्ति होती हैं। पर इस बात का ध्यान रखे की चावल टूटे फूटे ना हो।

जल और दूध

जल और दूध से अभिषेक करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं। यहाँ तक की शारीरिक और मानसिक तकलीफे दूर हो जाती हैं। आपकी सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।

धतूरा

भगवान शिव को शिवरात्रि के दिन प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर धतूरा अवश्य चढ़ाये। इससे आपके मन में से बुरे विकार जाते है और मिठास आती हैं। साथ में शिवलिंग पर आंक का फूल, बेर और भांग भी अर्पित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...