आज हम बॉलीवुड के कोने से आपके लिए एक खबर लेकर आये हैं। खबरों के अनुसार पता चला है की आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट नहीं चाहते उनकी बेटी की शादी हो। आखिर ऐसा क्या कारण या क्या वजह है जिस वजह से महेश भट्ट नहीं चाहते अपनी बेटी को दुल्हन बनते हुए। आईये जानते है पूरी बात।
इस वजह से नहीं चाहते आलिया की शादी हो
दरअसल महेश भट्ट उनकी बेटी आलिया के लिए काफी पसेसिव है, वह नहीं चाहते की इतनी जल्दी आलिया की शादी हो। एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया की शादी की बात पर उनके पिता महेश भट्ट उन्हें बाथरूम में बंद करने की धमकी देते है। वह नहीं चाहते की उनकी बेटी उनकी आँखों से दूर हो।
अक्सर आलिया और रणबीर शादी को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है। एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा की मेरे पापा का बस चले तो वो मेरी शादी कभी करे ही ना। जब भी मेरी शादी की बात होती है वो मुझे कहते है बाथरूम में बंद कर दूंगा, लेकिन मेरी आँखों से दूर नहीं जाने दूंगा। आलिया आगे बताते हुए कहती है की पापा नहीं चाहते की हम उनसे कभी दूर जाये।
हाल ही में आलिया ने अपना 28 वां जन्मदिन बनाया हैं। उनकी इस बर्थडे पार्टी में बहुत सारे सेलिब्रिटी शामिल हुए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की उनकी इस बर्थडे पार्टी में उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर शामिल नहीं हो पाए, क्योकि उस टाइम वह कोरोना पॉजिटिव थे। आपको बता दे की आलिया जल्द ही RRR फिल्म में नजर आएँगी और आलिया का लुक इस फिल्म में देखने लायक रहेगा।