महिला ने 2 बार दिया एक ही बच्चे को जन्म, जानिए कैसे हुआ यह चमत्कार

Viral News

किसी भी लड़की के लिए माँ बनना सबसे बड़ी ख़ुशी की बात होती है। यह जीवन के बहुत खास पल होते है। लेकिन इन सब में उसे काफी दर्द और तकलीफ का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन अभी हम जिस महिला की बात कर रहे है उसका नाम जैडेन ऐश्लिया है। जैडेन ने अपनी प्रेनेन्सी में एक बार नहीं दो बार अपने बच्चे को जन्म दिया है।

महिला ने बताया की गर्भ में रहने के दौरान उसके बच्चे को कुछ डॉक्टर ने ब्रेन डेड पैदा होने की बात कही थी। ऐसे में जैडेन ने अपनी जान को दाव पर लगाकर 11 हफ्तों के अंदर 2 बार अपने बच्चे को जन्म दिया।

महिला ने टिकटोक के जरिये बताया कि बच्चे को 19 हफ्ते की प्रेगनेंसी के बाद स्पाइना बिफिडा नाम का डिसऑर्डर हो गया था। ऐसे में डॉक्टर्स उस बच्चे के ब्रेन डेड पैदा होने की आशंका जता रहे थे। बाद में कुछ और डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद ये तरीका निकाला गया।

डॉक्टरों ने सिजेरियन सेक्शन से बच्चे को बाहर निकाला और अपने मुताबिक बच्चे की पीठ की दिक्कत फिक्स करने के बाद उसे गर्भ में वापस डाल दिया। मतलब ऐश्लिया बच्चे को जन्म देने के बाद फिर प्रेगनेंट हो गई।

महिला ने बताया की दोबारा डिलीवरी तक वह कनाडा के ऑरलैंडो में ही रहीं.डॉक्टर्स ने बच्चे को गर्भ में डालते वक्त फिर से सैलाइन से बच्चे के आसपास का एरिया भरा, ताकि ये एम्नियॉटिक फ्लुइड बन सके। 11 हफ्ते बाद बच्चे को फिर से ऑपरेट करके बाहर निकाला गया। इससे पहले भी एक बार मिसौरी में एक महिला के 19 हफ्ते के बच्चे की स्वास्थ्य संबंधी समस्या ठीक करने के लिए उसे निकाला गया और फिर ऑपरेशन के बाद मां की कोख में रख दिया गया था।

Back To Top
error: Please do hard work...