भारत एक ऐसा देश है जहां सब कुछ होना संभव है। यहां लोगो के दिमाग में जुगाड़ के गजब ही तरीके दिमाग में आते है। अभी ऐसे ही एक महिला का ऐसा देशी नुस्खा देखने को मिल रहा है जिसे देखकर थोड़ी देर के लिए आप भी सोच में पड़ जायेगे की क्या सच में भी ऐसा हो सकता है ?
अनोखे तरीके से अपने काम को जल्दी कर लेने का देसी जुगाड़ भारत में ही देखने को मिलता है। और यह ज्यादातर गांव में ही देखने को मिलता है। कई बार तो हम महंगी चीजे नहीं खरीद पाने के कराण देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) से कुछ ना कुछ ट्रिक लगा लेते हैं। खेती के लिए कई किसान ऐसे जुगाड़ से कई काम निपटा लेते हैं। ऐसा ही एक महिला का देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हो रहा है। जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
वायरल वीडियो में महिला को संसाधनो के अभाव में खेतो में पानी पहुंचाने के लिए देसी जुगाड़ को अपनाना पड़ा। वीडियो में महिला खेत के किनारे बैठी अपने दोनों हाथों से बार-बार दो रस्सियों को खींच रही है। रस्सियों की मदद से एक गड्ढे में मौजूद पानी को टीन के डब्बे में भर कर खेत की तरफ फेंका जा रहा है। फटाफट काम करने वाली महिला की ट्रिक समझने के लिए आपको थोड़ा समय लगेगा।
महिला के इस देसी जुगाड़ की वजह से सेकड़ो लीटर पानी खेत में आसानी से पहुंचाया गया। यह वीडियो लोगों को बेहद पसंद आया। इतना ही नहीं, इस लंबे वीडियो क्लिप में कई और भी देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) के वीडियो हैं, जिसे देखने के बाद आप भी थोड़े शॉक्ड रह जाएंगे।
View this post on Instagram
इस वीडियो को जुगाड़ लाइफ हैक नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। 3 मिनट से अधिक समय वाले वीडियो को लोग देखना पसंद कर रहे हैं।