हम सभी जानते है की टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को देशभर से कई बधाईया और तोहफे मिले है। उसी कड़ी में नीरज को आनंद महिंद्रा की तरफ से भी स्पेसल गिफ्ट प्रदान किया जा रहा है।
आनंद महिंद्रा ने नीरज को एक खास गिफ्ट देने का एलान किया था। उन्होंने कहा था की देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वालों के लिए महिंद्रा XUV700 का खास वेरिएंट उन्हें प्रदान किया जाएगा। जल्द ही यह ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा गिफ्ट की जाएगी।
यह महिंद्रा की सबसे खुबसुरत गाडियों में से एक है। हाल ही में महिंद्रा XUV700 जैवलिन एडिशन की 2 यूनिट सड़कों पर दिखी है, जो देखने में शानदार है। इसमे आपको कई तरह के स्पेशल features देखने को मिलते है। जिसे कंपनी ने नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को ध्यान में रखकर ही तैयार किया है।
इसकी ख़ास बात ये है की, इस गाडी में गोल्ड पेंटेड फ्रंट ग्रिल के साथ कई वर्टिकल स्लैट्स दिखते हैं। इसके साथ ही गोल्ड फिनिश के साथ नई महिंद्रा बैज और ORVMs पर गोल्ड ऐक्सेंट भी देखने में काफी शानदार है।
यह डोर हैंडल्स और रियर बैजिंग पर भी गोल्ड ऐक्सेंट जैसे दिखते हैं। इस कार के नई एडिशन को एक दम लक्ज़री लुक दिया गया है जो कार प्रेमियों के लिए सबसे बेहतर तोहफा है।
इसका कुछ अलग ढंग से इंटीरियर तैयार किया गया है, जो देखने में आपको एक बेहद शानदार डिजाईन प्रदान करता है। इसका केबिन सॉफ्ट टच मटीरियल्स का बना है और साथ में ही डैशबोर्ड पर जैनविन एम्बलेम और गोल्ड ट्रीटमेंट से यह जबरदस्त दिखता है। इसकी लेदर सीट्स इसको देखने में और भी खुबसुरती प्रदान करती है।
आपको बता दे की महिंद्रा XUV700 की ऑफिशल झलक पेश कर दी गयी है और इसे गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को सौंप दिया जाएगा। खिलाडियो को यह कार देकर महिंदा ने अपना वादा पूरा किया है।