मेकर्स को पुष्पा से हटाना पड़ा अल्लू-रश्मिका का “ब्रेस्ट टचिंग” सीन, देखें सीन में क्या था

Pushpa movie breast touch seen

आप सब जानते है की अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की नई फिल्म “पुष्पा” (Pushpa Movie) और इसके गाने काफी सुर्ख़ियों में है पर इस फिल्म के निर्माताओं ने एक विवादास्पद सीन को काटने का फैसला किया है। इस सीन में मुख्य एक्टर अल्लू को रश्मिका के कैरेक्टर की छाती को छूते हुए दिखाया गया है।

आप जानते ही है की फिल्म पुष्पा 17 दिसम्बर को रिलीज हुई थी जिसके बाद कुछ दर्शक फिल्म में रोमांटिक सीन के चित्रण से खुश नहीं है। इस सीन में श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) को अपनी भावनाओं का प्रतिकार करना शुरू कर देती है जिसके बाद उन्हें सार्वजनिक स्थान पर मंदाना की छाती छूते हुए देखा जा रहा है।

Allu Arjun and Rashmika seen

इस फिल्म पुष्पा का यह एंटिमटे सीन ज्यादातर तेलगु फैंस को पसंद नहीं आया है। अल्लू अर्जुन के कुछ नाखुश फैंस ने इस “टिफिन सीन” य “वैन सीन” पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा की है। कुछ फैंस ने कहा की निर्माताओं को इस सीन को थोड़ा काट देना चाहिए, क्योकि इस सीन की वजह से फिल्म परिवार के साथ नहीं देख सकते।

Pushpa Movie Breast Touch seen

फैंस की डिमांड पर इस फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ में इस बोल्ड सीन पर कैंची चलाई गयी। अब दर्शको को सोमवार से सिनेमाघरों में छंटनी की गई फिल्म देखने को मिलेगी, टीजर रिलीज होने के बाद फिल्म दर्शको का ध्यान खींच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...