आप भी जानते है की अपने डांस और फिटनेस से एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सबके दिलो पर राज करती है, मलाइका ने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है। यही बात उन्होंने एक बार राखी सावंत के कमेंट के जवाब में कही थी और सलमान खान का भी जिक्र किया था। आप भी जानते है की मलाइका की शादी सलमान के भाई भाई अरबाज खान से हुई थी।
इन दोनों का रिश्ता 1998 से लेकर 2017 तक चला उसके बाद ये दोनों अलग हो गए। मलाइका ने कई आइटम सांग्स किये है, पर उन पर कभी आइटम गर्ल का टैग नहीं लगा इस बात पर राखी ने उन पर तंज कसा था। एक बार राखी ने कहा था की की मलाइका का सलमान से कनेक्शन है इसलिए उन्हें कोई भी आइटम गर्ल नहीं कहता।
इस बात पर मलाइका ने कहा था की “अगर ऐसा है तो फिर मुझे सलमान की हर फिल्म में होना चाहिए, खासकर हर स्पेशल अपीरियंस सांग्स में। सलमान ने मुझे नहीं बनाया है में खुद एक सेल्फ मेड वूमन हूँ।” सलमान की फिल्म दबंग में “मुन्नी बदनाम हुई” गाना बड़ा हिट हुआ था इस सांग में मलाइका ने अपना जलवा बिखेरा था।
View this post on Instagram
बात करे मलाइका के करियर की तो फ़िलहाल वह अभी गीता कपूर और टेरेंस लुइस के साथ “इंडियाज बेस्ट डांसर” के दूसरे सीजन में बतौर जज नजर आरही है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ मलाइका पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है, आप भी जानते है अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही है।