आप सब जानते है की मलाइका अरोड़ा 48 वर्ष की हो गयी है लेकिन आज भी उनकी फिटनेस और फैशन सेन्स देख कर उनको सब 28 साल का ही समझते है। वह अपनी ड्रेस और खूबसूरती को लेकर आये दिन चर्चा में बनी रहती है, हाल ही में वह लक्ज़री स्विस घड़ी निर्माता चोपार्ड की हैप्पी स्पोर्ट की 25वीं वर्षगांठ में पहुंची।
आपको बता दे की इस कार्यक्रम में जैकलीन फर्नांडीज से लेकर कंगना रनौत तक कई सारी एक्ट्रेस आयी थी पर सबसे ज्यादा ध्यान मलाइका और उनकी ड्रेस ने ही खींचा। मलाइका ने इस कार्यक्रम के दौरान हरे रंग की पूरी बाजू वाली ब्लाउज़ पहनी थी, इसमें लहराती गुलाबी हेमलाइन थी।
यह ब्लाउज़ एक गुलाबी स्कर्ट से जुड़ा हुआ था, इस ड्रेस में मलाइका कमाल ही लग रही थी इस दौरान उन्होंने अपने बालो को ढीला बांध रखा था। उनका मेकअप इस लुक में चार चाँद लगा रहा था, इस पुरे इवेंट में सबकी नजरे मलाइका पर ही टिकी हुई थी। पर उनके ढीले ब्लाउज़ को देख कर लोगो ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
एक शख्स ने तो कह दिया “आप ब्रा पहनना भूल गए थे क्या”। वैसे यह पहली बार नहीं है जब मलाइका को अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल होना पड़ा हो इससे पहले भी कई बार वह अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोलर्स का निशाना बन चुकी है, पर उन्हें ट्रॉल्लिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है।