मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने स्टाइलिश फैशन सेंस के साथ नए-नए लुक में नजर आती रहती है। अभी हाल ही में उनका वाइट ब्रालेट और शिमर पेंट वाला लुक जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया।
48 साल की यह हसीना आज भी अपने हुस्न से लोगों के दिलों पर कहर ढाती रहती है। उनका फैशन सेंस काफी उम्दा है और अब जब मलाइका अपने नए लुक में घर से निकली तो देखने वालों आंखें चमक उठी।व्हाइट ब्रालेट के साथ झिलमिलाती पैंट पहन घर से निकलीं मलाइका को हर कोई उन्हें एक टक देखता ही रह गया।
मलाइका इस लुक में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही है। इस लुक के साथ उन्होंने प्वाइंटेड हाई हील्स बेली, सिंपल पोनी टेल, शिमरी बैग से कम्प्लीट किया। अब मलाइका अपने इसी स्टाइलिश लुक्स को लेकर छा गई हैं। यह लुक उनका उस समय का है जब वह करण जौहर की बर्थडे पार्टी में जा रही हैं।
View this post on Instagram
इस पार्टी में यूं तो पूरा बॉलीवुड ही शामिल हुआ लेकिन मलाइका को देख हर किसी की आंखें ना सिर्फ चमक उठी बल्कि उन्हीं पर जाकर टिक गई। इस पार्टी के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं। गौरी खान, फराह खान, महीप कपूर, सीमा सचदेवा के साथ साथ मनीष मल्होत्रा, अयान मुखर्जी, अपूर्वा मेहता जैसे बड़े नाम इस पार्टी का हिस्सा बने। लेकिन मलाइका के लुक ने कुछ और देखने ही नहीं दिया। करन जौहर मंगलवार को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।