दुनिया का सबसे महंगा शर्ट पहनने वाला एक आदमी। लोगो के भी शौक कमाल के होते है अभी इस शख्स ने सोने का बना शर्ट पहना है जिसके लिए उसका नाम गिनिस वर्ल्ड रिकॉर्ड में लिखा गया।
इंसान के पास पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता। इंसान हर शौक पुरे कर सकता है। ऐसे ही है – महाराष्ट्र के मशहूर व्यवसायी और राजनेता पंकज पारख। ‘द मैन विद द गोल्डन शर्ट’ नाम से मशहूर महाराष्ट्र के मशहूर व्यवसायी और राजनेता पंकज पारख का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (GWR) में शामिल हो गया है।

इस मशहूर व्यवसायी और राजनेता के नाम GWR सर्टिफिकेट जारी हुआ। GWR में लिखा है कि 47 साल के पारख दुनिया की सबसे महंगी सोने की शर्ट पहनने वाले व्यक्ति हैं। इस शर्ट की कीमत एक अगस्त, 2014 को 98 लाख 35 हजार रुपये थी।
इस बात पर पंकज ने बताया की उसे इस बात का यकीन नहीं हो रहा है। इसके बाद उन्होंने बताया की कैसे और किसने इस शर्ट को तैयार करने में आपने सहयोग दिया है।
उनका कहना है की इस शर्ट को बाफना डिजाइनर्स ने तैयार किया तथा इसे पूरी तरह तैयार करने में मुम्बई के परेल के शांति ज्वेलर्स ने भी अहम भूमिका अदा की। इसे तैयार करने के लिए 20 कारीगरों ने दो महीनों में 3200 घंटे तक काम किया। इस शर्ट को तैयार करने के लिए 18-22 कैरेट सोने का इस्तेमाल हुआ। पारख बताते हैं कि सोने का बना होने के बाद भी यह शर्ट पूरी तरह लचीला है।
इसके बाद पारख के खजाने की बात करे तो उनके पास एक सोने की घड़ी, कई सोने की चेन, कई अंगुठियां, एक सोने का मोबाइल कवर और सोने के फ्रेम वाले चश्मे हैं। इन सबका वजन 10 किलोग्राम के करीब है।