कई बार व्यक्ति गलत कदम उठा लेता है, लेकिन उसे सुधारने की जगह वह उसको और बिगाड़ लेता है। ऐसा ही मामला सामने आया है गुजरात से जहा एक व्यक्ति ने अपनी साली के साथ ऐसी ही घटना को अंजाम दिया है, जिससे आज सभी लोग शर्मिंदा है।
आपको बता दे की यह मामला गुजरात के अहमदाबाद का है, यहा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही साली को बेरहमी से मा-र डाला और उसकी ला-श को ठिकाने लगा दिया।
दोनों ने मिलकर जिंदा ही नहर में फेंक दिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी हितेंद्र पटेल ने अपनी पत्नी पुनीता के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है, दोनों पति पत्नी ने मिलकर पहले पीड़िता कोमल को बेहोश कर दिया उसके बाद मुंह पर मच्छरों को मारने वाली दवा छिड़क दी और हाथ-पैर बांधकर उसे नर्मदा नहर में फेंक दिया।
इस मामले में पुलिस की टीम 9 महीने से इसकी जांच कर रही है, यह मामला जनवरी, 2021 का है। कोमल की डेडबॉडी काफी बुरी हालत में नर्मदा नहर के किनारे पाई गई थी, उसके बाद जांच में कोमल की पहचान हो पाई थी।
साली को लेकर भाग गया था शख्स
आरोपी ने बताया कि साल 2019 में अपनी पत्नी को छोड़कर अपनी साली के साथ भाग गया था। लेकिन 6 महीने बाद ही लोटकर अपनी पत्नी को फिर से मना लिया। इस दौरान पत्नी और साली दोनों के साथ उसके संबंध रहे। लेकिन ज्यादा दिनों तक कोमल और आरोपी के बीच नही बनी, उसके बाद आरोपी ने कोमल को उसकी पत्नी के साथ मिलकर जान से मारने का प्लान बनाया और इस वारदात को अंजाम दिया।