सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियोस देखने को मिलते हैं इनमें से कुछ वीडियोस ऐसे होते हैं जो हमें काफी हैरान कर देते हैं। अभी ऐसे ही एक वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें एक शख्स सांप को रेस्क्यू करने के बाद उसे किस करने की कोशिश करता है लेकिन शख्स के साथ जो होता है उसके बाद वह कभी भी इसे मस्ती करने के बारे में नही सोचेगा।
सांप ने दिया रिटर्न किस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सांप को रेस्क्यू करने के बाद उसे हाथ में पकड़े हुए हैं। उसके आसपास कई अन्य लोग भी खड़े हैं और कैमरा ऑन हैं ।इसके बाद शख्स सांप के साथ मस्ती करते हुए उसे किस करने लगा मगर इससे सांप चढ़ गया। और उसने बदले में शख्स के होंठ पर डस लिया।
A reptile expert who went to kiss a cobra and got bitten on the lip..
He tried to kiss the snake after rescuing it.
#Kiss #Cobra #CobraBite #Viral pic.twitter.com/Khbfc2vK3W— AH Siddiqui (@anwar0262) October 1, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर हजारों लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो कर्नाटक के शिमोगा में भद्रावती का बताया जा रहा है जिसे ट्विटर पर @anwar0262 नाम के हैंडल द्वारा अपलोड किया गया।