आपने ये तो सुना ही होगा की “कबीरा इस संसार में भाँति भाँति के लोग” और ये सच में सही है। दुनिया में तरह तरह के लोग है और उनके शौक भी तरह तरह के है। आज हम आपको कजाकिस्तान के एक बॉडी बिल्डर शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे प्लास्टिक की गुड़िया से काफी लगाव है।
यह शख्स दिन रात गुड़िया के साथ खेलता है, रहता है और शादी भी कर लेता है। यह कोई कहानी नहीं हकीकत है, इस शख्स के इन शौक की वजह से वह सोशल मीडिया पर चर्चा में चल रहा है। इस शख्स का नाम यूरी तोलोचको है इन्होने मार्गोट नाम की डॉल से पहले शादी रचाई थी पर रिश्तो में दरार आने की वजह से इन्होने रिश्ता तोड़ दिया था।
जब इनका रिश्ता खत्म हो गया तो इन्होने लूना नाम की एक दूसरी डॉल से शादी कर ली और हैरानी की बात यह है की उनकी इस शादी में नजदीकी लोग भी आये थे। शादी के बाद दोनों हनीमून बनाने गए जहाँ अपनी दूसरी पत्नी के साथ उन्होंने रोमांटिक फोटोज भी शेयर की। सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है इनके इंस्टाग्राम पर हजारो फॉलोवर्स है।