स्विग्गी से मैंचूरीयन ऑर्डर करने पे निकला चिकन पीस, मचा बवाल, जाने पूरा मामला

तमिल गीतकार शेषा ने स्विगी से फूड ऑर्डर किया और उनका दावा है कि उन्होंने शाकाहारी भोजन ऑर्डर किया जिसमें उन्हें चिकन का टुकड़ा निकला इस घटना के बाद गुस्साए शेषा ने फूड डिलीवरी कंपनी को लेकर शिकायत की।

सोशल मीडिया पर ऑनलाइन डिलीवरी फूड को लेकर कई मामले सुनने को मिलते हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला स्विगी कंपनी को लेकर सुनने में आया है जिसमें एक तमिल गीतकार शेषा को अपने शाकाहारी भोजन में चिकन का टुकड़ा मिला । इस घटना के बाद गुस्साए शेषा ने कंपनी की शिकायत की।

यहाँ देखें पूरा मामला

 

शेषा ने बताया कि उन्होंने स्विगी पर लिस्ट शॉप द बाउल कंपनी नाम के रेस्टोरेंट से कॉर्न फ्राइड राइस के साथ गोभी मंचूरियन का आर्डर किया था और जब ऑर्डर मिला तो वह अपने ऑर्डर में खाने में चिकन का टुकड़ा देख कर वह हैरान हो गए।

तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘गोबी मन्चूरियन विद कॉर्न फ्राइड राइस’ में चिकन के मांस के टुकड़े मिले, जिसे मैंने @tbc_india से @Swiggy पर ऑर्डर किया था। इससे भी बुरी बात यह थी कि मेरी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए स्विगी कस्टमर केयर ने मुझे 70 रुपये का मुआवजा देने की पेशकश की थी.’ एक फॉलो-अप ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं अपने पूरे जीवन में एक सख्त शाकाहारी रहा हूं और मुझे यह सोचकर घृणा होती है कि उन्होंने मेरे मूल्यों को खरीदने की कितनी लापरवाही से कोशिश की। मैं मांग करता हूं कि स्विगी का कोई प्रतिनिधि जो राज्य प्रमुख से कम न हो, मुझे व्यक्तिगत रूप से माफी मांगने के लिए बुलाए. मैं कानूनी तरीके से अपने अधिकार भी सुरक्षित रखता हूं।’

इस पर एक यूजर ने कहा, ‘दंडात्मक हर्जाने के लिए उन पर मुकदमा करें. आपके पास बहुत मजबूत मामला है क्योंकि उन्होंने मुआवजे की पेशकश करते समय अपनी गलती स्वीकार कर ली है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अगर आप शुद्ध शाकाहारी हैं तो आपको इसे शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां से मंगवाना चाहिए था, न कि नॉन-वेज रेस्टॉरेंट से.’

 

Back To Top
error: Please do hard work...