कुत्ते को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गया यह व्यक्ति, दिल छू लेगा यह Viral Video

Man save dog life viral video

सोशल मीडिया पर आपको इंसानियत से जुड़े कई वीडियो, आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें आप लोगों की दया भावना को भी देख सकते हैं I एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा जिसमें आप देख सकते हैं, कि किस तरह से एक व्यक्ति बेजुबान कुत्ते की जान बचा रहा है जिसको देखकर आप हैरान हो जायेगे I

इस व्यक्ति ने जिस तरह से एक कुत्ते की जान बचाई है I उसको देखकर आपको भी इस व्यक्ति के लिए देखा भावना आ ही जाएगी I जब इस व्यक्ति ने देखा कि तेज बहाव के नाले में एक कुत्ता बैठकर जा रहा हूं चाहे वह ढूंढने लगता है तब उस नाले ऐसे कुत्ते को निकालने के लिए उसने काफी बेहतर तरकीब खोज निकाली है I और उस कुत्ते को नाले से बचा कर ले आता है I

आप देख सकते हैं, कि इस वीडियो में व्यक्ति ने कुत्ते को नाले में थे इस भाव से बचाने के लिए जेसीबी का सहारा लिया है I वजह से भी कीचड़ में बैठ कर उसे बचाने के लिए तेज बहाव के नाले में जाता है और उससे हाथों से पकड़ कर उसके साथ ऊपर ले कर आ जाता है I यह देखना वहां पर मौजूद लोगों को काफी हैरान कर देता है और सभी लोग शक्ति की काफी तारीफ करने लग जाते हैं I

आज के समय में इंसान किसी इंसान के काम नहीं आता है, लेकिन इस व्यक्ति ने जो कर दिखाया वह काफी कमाल का है वह एक जानवर को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले में उतर गया और कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाल लाया I

इस विडियो को ट्विटर पर GoodNewsMovement नामक अकाउंट से शेयर किया गया है I इसे अब तक 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और वीडियो देखकर ज्यादातर यूजर्स दंग हैं और शख्स की जमकर सराहना कर रहे हैं I कई लोगो ने इसे रियल लाइफ हीरो भी बताया है I

Back To Top
error: Please do hard work...