बब्बर शेर का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में डर उत्पन्न हो जाता है, लेकिन कुछ लोग इनके साथ सेल्फी (Selfie with Lion) लेने से भी नहीं कतराते हैं I आज हम आपको एक ऐसी शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें बब्बर शेर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की है I देखिये फिर उसके साथ क्या होता है I
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चिड़ियाघर में खड़े होकर सेल्फी ले रही थी I तभी उसके पीछे नोट खड़ा होता है जो कि महिला का बाल चलाने लगता है I
उसी तरह से एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को बब्बर शेरों के साथ सेल्फी लेते दिखाया जा रहा है I इस वीडियो में इनका इंटरनेट पर काफी हंगामा मचा हुआ है और इसको काफी लोग देख रहे है I
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक शख्स जंगल में सफारी के लिए गया होता है, इस दौरान वह कई जानवरों को देखता है लेकिन जब उसे दो बब्बर शेर दिखाई देते हैं, तो वह उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच जाता है I
जहां शेर की दहाड़ सुनकर अच्छे-अच्छे लोग दर जाते है, लेकिन यह शख्स बब्बर शेरों के साथ मजे सेल्फी लेने लगता है, इस वीडियो को देखकर कमजोर दिल वालों की तो हालत ही खराब हो गई है I
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, शख्स शेर के साथ सेल्फी ले रहा होता है I उसके पीछे तो बब्बर शेर ठीक उसके पीछे खड़े होते हैं, एक शेर पेड़ पर चढ़ा हुआ है I दूसरा शेर जमीन पर खड़ा हुआ है, लेकिन यह बिना डरे नजरों के सामने जाकर हंसते और मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रहा है I
इस वीडियो को humaidalbuqaish नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है I इसके साथ यूजर ने कैप्शन लिखा, ‘दोस्ती का बहुत से लोग मतलब नहीं समझते I एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बंदे की हंसी इतनी कातिल है कि शेर हमला करना ही भूल गया है I इस तरह के कई कमेंट इसमे आप देख सकते है I