एक्ट्रेस मंदिरा बेदी को कौन नहीं जानता, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है वह बहुत ही दुखद खबर है। हाल ही में उनके पति राज कौशल का निधन हो चूका है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की बुधवार की सुबह 4.30 बजे उनका निधन उनके घर में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो चूका है। उन्हें अस्पताल ले जाया जाये उससे पहले ही उन्होंने अलविदा कह दिया।
आपको बता दे की मंदिरा के पति राज ने एक एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुवात की थी और इसके अलावा वह एक फिल्म मेकर भी थे। मीडिया के अनुसार जो तस्वीरें आयी है उसमे साफ नजर आरहा है की मंदिरा ने ही अपने पति के अंतिम संस्कार की साडी रस्मे निभाई। इन फोटोज में वह एक हाथ में अर्थी तो दूसरे हाथ से अंतिम संस्कार की रस्मे निभाती नजर आयी। उनकी अंतिम यात्रा उनके गहरा से ही निकाली गयी।
उनकी डेड बॉडी को एक एम्बुलेंस से श्मशान घाट ले जाया गया इस दौरान उन्होंने अपने पति को एक पल के लिए नहीं छोड़ा। अपने पति के जाने का गम मंदिरा को बहुत है और इस बात से वह अपनी सुध बुध खो बैठी थी और उनके दोस्त उन्हें सहारा देते नजर आरहे है। मंदिरा अपनी पति के जाने से फुट फुट कर रो रही थी और एक्टर रोनित रॉय को गले लगा कर भी मंदिरा बहुत रोई।
राज के निधन पर रोहित बोस रॉय ने राज की एक तस्वीर शेयर की और एक नोट लिखा, “राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई आप जहाँ भी हो खुशियां फैलाते रहिये, अच्छे घरो को तलाशने में आपकी रूचि को जानकर मुझे यकीं है आप स्वर्ग में भी एक अच्छे स्थान की तलाश में होंगे”। मंदिरा और राज का एक बेटा वीर है और पिछले साल 2020 मै उन्होंने एक बेटी को गॉड लिया था जिसका नाम तारा रखा था।
इसके अलावा नेहा धूपिया ने भी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा “राज, हमने यह फोटो ज्यादा यादें बनाने के लिए ली है, मै आज विश्वास नहीं कर सकती की आप आज हमारे बिच नहीं है, मंदिरा एक मजबूत महिला है मेरे पास शब्दों की कमी है और मेरा दिल वीर और तारा के लिए दुःख महसूस कर रहा है”।