’मासूम सवाल ’का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज होने के बाद फिल्म के पोस्टर को देखकर लोग काफी भड़क गए। इस फिल्म के पोस्टर को यूनिक दिखाने के लिए पूरी स्टार कास्ट के साथ सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर लगा दी गई। डायरेक्टर संतोष उपाध्याय की फिल्म मासूम सवाल 5 अगस्त को आने वाली है लेकिन फिल्म के पोस्टर ने रिलीज के पहले ही काफी बवाल खड़ा कर दिया।
मासूम सवाल फिल्म पर हुआ पोस्टर विवाद
पोस्टर में सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर बनाई गई है जिसे देखकर लोग भड़क गए और पोस्टर पर हो रहे इस बवाल के चलते डायरेक्ट संतोष उपाध्याय और एक्ट्रेस एकावली खन्ना ने इस पर बयान जारी किया है।
एक न्यूज़ के अनुसार जब एकावली से पूछा गया कि क्या उन्हें पोस्टर के विवाद को लेकर जानकारी है तो इस पर एकावली ने बताया कि “मुझे इस तरह के विवाद की कोई सूचना नहीं है. मैं सिर्फ इतना बता सकती हूं कि मेकर्स का ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. वो किसी की भी भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं. इसका पूरा मकसद पीरियड्स को लेकर चली आ रही दकियानूसी सोच को बदलना था. अंधविश्वास के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. ऐसे में महिलाओं पर जबरन प्रथाएं थोपना गलत है.”
मासूम सवाल फिल्म पर उठी बायकाट की मांग
इस पर मासूम सवाल के डायरेक्टर ने फिल्म के पक्ष में बताते हुए कहा कि “कई बार हमारा चीजों को देखने का नजरिया बहुत अलग होता है. नजरिए की वजह से ही गलतफहमी पैदा होती है. फिल्म की कहानी पीरियड्स पर बेस्ड है इसलिए पैड दिखाना जरूरी हो जाता है. फिल्म के पोस्टर में पैड है और श्री कृष्ण भी है.”
मासूम सवाल के ट्रेलर में बताया गया कि छोटी बच्ची मीराबाई की तरह कृष्ण को अपने साथ रखती है और उन्हें अपना भाई मानती है। जैसे वह थोड़ी बड़ी होती है उसे पीरियड होने लगते हैं और उस दौरान चार-पांच दिनों के लिए उसे कृष्ण से दूर रहने को कहा जाता है। क्योंकि वह अशुद्ध है। इस बात से बच्ची परेशान होकर अपनी समस्या को कोर्ट में पेश करती है। कोर्ट में यह सवाल पूछे जाने के बाद कोई उसके फेवर में तो कोई उसके खिलाफ खड़ा होता है। पोस्टर को लेकर चल रहे विवाद के बाद फिल्म पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।