मथुरा स्टेशन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल (Viral Video) होता दिखाई दे रहा है। जिसमें एक महिला अपने पति को मौत के मुंह से निकालने के लिए उसे सीपीआर देती दिखाई दे रही है।
पति को दिया सीआरपी और बचाई जान
पुराने समय की सावित्री और सत्यवान की कथा तो आपने सुनी ही होगी। कैसे सावित्री अपने पति के प्राणों की रक्षा के लिए भगवान से लड़ जाती है उसी तरह एक पति – पत्नी का मथुरा स्टेशन का वीडियो देखा जा रहा है। जिसमें 67 वर्षीय एक पुरुष जिनका नाम केशवान बताया जा रहा है उन्हें हार्ट अटैक आ गया तबीयत खराब होते कि यात्री को मथुरा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने देखा कि यात्री की सांस उखड़ने लगी है। इस पर से एक जवान ने महिला को अपने पति को सीआरपी यानी मुंह से सांस देने के लिए कहा। दोनों जवानों ने यात्री की हथेली रगड़ी और हाथ में पंपिंग किया जिससे शख्स की जान बच गई।
ट्रेन में सफर के दौरान हालत हुई खराब
मिली जानकारी के अनुसार पति के केशवान और पत्नी दया दोनों दिल्ली से कोझीकोड जा रहे थे। तभी चलती हुई ट्रेन में अचानक से केशवान की तबीयत खराब हो गई जैसे ट्रेन मथुरा स्टेशन आई तो यात्रियों ने केशवान को मथुरा स्टेशन पर उतारा और मामले की जानकारी आरपीएफ को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवान अशोक कुमार और निरंजन सिंह ने कंट्रोल रूम को फोन कर मामले की जानकारी दी और तुरंत एंबुलेंस भेजने की अपील की इसके बाद महिला से कहा कि वह अपने पति को मुंह से सांस दें। एंबुलेंस के आने तक यात्री को सीपीआर दिया गया। जिससे यात्री को थोड़ी राहत मिली. यात्री को एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
केशवन की पत्नी का कहना है कि उनके पति का हार्ट और लंग्स से संबंधित बीमारी है और उनका इलाज पहले से ही चल रहा है। केशवन की पत्नी ने कहा कि वे लोग केरल के रहने वाले हैं और दो हफ्ते पहले चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड गए थे. उनका बेटा भी डॉक्टर है।