आपने कई बार सुना होगा और देखा होगा की कुछ लोग इतने डरपोक किस्म के होते है जो छोटी सी आहट से भी डर जाते है। अगर आप ऐसे लोगो के सामने कोई डरावनी आवाज भी निकाल दो तो वो डर जाते है। लेकिन आज के इस जमाने में कुछ लोग ऐसे भी होते है जो ऐसी कोई चीजों से नहीं डरते, बल्कि उनको ऐसी चीज यानि भूत प्रेत के बारे में सुनने या देखने में बड़ा रोमांच आता हैं।
आज के इस आर्टिकल में ऐसे ही लोगो के लिए एक खबर लाये है। दरअसल खबर ये है की आपको एक घर में समय बिताने के लिए लाखों रूपए मिल सकते है। इस घर का नाम Mckamey Manor है और इसे टॉर्चर हाउस भी कहा जाता है। खास बात तो यह है की अगर आप इस घर में दस घंटे बिता लेंगे तो आपको 14 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह घर अमेरिका के टेनेसी के समरटाउन में है और इसे लोग भूतिया और डरावना घर मानते है। अगर कोई इस घर में प्रवेश करना चाहता है तो उसे पहले 40 पेज का एक डॉक्यूमेंट साइन करना पड़ेगा। ये डॉक्यूमेंट साइन करने के पीछे वजह ये है की अगर घर के अंदर किसी भी वजह से इंसान की मौत हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी उसकी खुद की रहेगी।
यहाँ तक की इस घर में प्रवेश करने के लिए उस इंसान की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही आपका फिटनेस टेस्ट और मेडिकल इंश्योरेंस भी होना अनिवार्य है। इस भूतिया घर में जाने वाले इंसान को घूमने के साथ साथ बहुत टॉर्चर भी किया जाता है। इसलिए कमजोर दिल के लोग इस घर में जाने से पहले सोच ले। अगर 20 साल से कम उम्र के लोग अंदर जाना चाहे तो पहले अपने माता पिता की सहमति ले। इस एग्रीमेंट को ध्यान से पड़े इसमें लिखा है की आप एक बार घर में जाने के बाद टास्क कम्पलीट करके ही घर से बहार आ सकते हैं।