आज के इस बदलते जमाने में हर कोई गूगल का सहारा लेता है, लोग गूगल पर इस हद तक निर्भर हो चुके है की उनका सवाल छोटा हो या बड़ा वह हर कुछ गूगल पर ही जवाब खोजते है। एक रिसर्च के दौरान यह जानने की कोशिश कीगयी है की ज्यादातर पुरुष गूगल पर क्या सर्च करते है, तो इस रिसर्च में यह पाया गया है की ये ऐसी पांच चीजे है जो अक्सर पुरुष गूगल पर सर्च करते है तो आईये हम आपको बताते है की कोनसी पांच चीजे है वो।
वर्कआउट के बाद प्रोटीन से जुड़े सवाल – अक्सर कुछ पुरुष अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा टेंशन में रहते है और इसके लिए वह वर्कआउट करते है। वह जानना चाहते है की वर्कआउट के तुरंत बाद वह प्रोटीन ले सकते है या अगर प्रोटीन ले तो कोनसा प्रोटीन बेस्ट होगा।
क्या पुरुषो को ब्रेस्ट कैंसर होता है – आपने सुना होगा की अक्सर ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को होता है, लेकिन कुछ पुरुष ऐसे होते है जो जानना चाहते है की उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है या नहीं। आपको बता दे की पुरुषो में ये समस्या 60 साल के बाद देखने को मिल सकती है तो आप इस बात को नजरअंदाज ना करे। गूगल पर ये सवाल करीब 61,200 लोगों ने सर्च किया है।
क्या चोटी से बाल झड़ते है – ये सवाल गूगल पर करीब 52,100 लोग सर्च कर चुके है, पुरुष अक्सर ये जानना चाहते है की क्या टोपी लगाने या बाल बांधने से उनके बाल झड़ते है।
इरेक्शन को लेकर सवाल – अक्सर ये सवाल कई पुरुषो के दिमाग में रहता है। अक्सर आपने देखा होगा की एक पुरुष को अपनी सेक्सुअलिटी की काफी चिंता होती है। कहा जाता है कमजोर इरेक्शन नपुंसकता की निशानी होती है, इसलिए पुरुष यह जानने की कोशिश करते है की कही वह भी नपुंसक तो नहीं। यह सवाल गूगल पर 68,600 लोग सर्च मार चुके है।
दाढ़ी को लेकर सवाल – आज कल के जमाने में हर पुरुष को दाढ़ी रखने का क्रेज़ होता है और इससे जुड़े कई सवाल उनके मन में होते है जैसे दाढ़ी बनाने यानि शेविंग करने से उनके दाढ़ी के बाल ज्यादा तो नहीं बढ़ेंगे। इस सवाल को गूगल पर 68,400 लोग सर्च कर चुके है।