मर्सिडीज इंडिया (Mercedes India) के सीईओ की ऑटो सवारी हाल ही में भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके पहले मार्टिन मर्सिडीज चीन के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में भी काम कर चुके हैं। सबसे महंगी गाड़ी माने जाने वाली मर्सिडीज, जिसके सीईओ को अपनी महंगी गाड़ी छोड़कर ऑटो में बैठे देख लोगों को काफी हैरानी हो रही है।
अगर हमारे पास मर्सिडीज गाड़ी है और हम ऑटो में बैठे दिखाई दिए तो लोगों को यह सोच कर हैरानी तो होगी ही। ऐसे में अगर मर्सिडीज के सीईओ को ही ऑटो में देख लिया जाए तो लोगों को काफी अजीब लगेगा। यह दृश्य पुणे का है जहां मर्सिडीज के सीईओ को ऑटो में बैठे देखा गया।
ट्रैफिक में लेट होने के चक्कर में पकड़ी रिक्शा
इंस्टाग्राम पर मर्सिडीज इंडिया के सीईओ ने एक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी की वह रिक्शा में बैठे हुए हैं उन्होंने लिखा कि ट्रैफिक में अटकने की वजह से मुझे अपनी गाड़ी से उतरना पड़ा और कुछ किलोमीटर तक चलने के बाद ऑटो रिक्शा पकड़कर अपनी मंजिल तक पहुंचना पड़ा।
सीईओ की कुछ ने की तारीफ तो कुछ लेने लगे चुटकियां
इस पोस्ट के साथ मार्टिन ने सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा कि अगर पुणे की बेहतरीन सड़कों पर आपकी एस –क्लास मर्सिडीज कार फंस जाए तो आप क्या करेंगे ? शायद गाड़ी से उतरकर कुछ किलोमीटर चलना शुरू करेंगे और फिर रिक्शा ले लेंगे ।इसके बाद उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई जिस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
एक यूजर ने मजेदार रिप्लाई करते हुए लिखा कि मैं तो फिर भी एस-क्लास में ही बैठा रहता है और इसका मजा उठाता. जबकि एक शख्स ने लिखा कि वड़ा पाव ऑर्डर कर देना था. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आपने कमाल कर दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप जमीन से जुड़े इंसान हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि वे ऑटो की पीछे वाली सीट पर बैठे रहे।