महंगी गाड़ी छोड़ पुणे में ऑटो रिक्शा पर क्यों बैठ गए मर्सिडीज के सीईओ?

Mercedes India CEO in Auto

मर्सिडीज इंडिया (Mercedes India) के सीईओ की ऑटो सवारी हाल ही में भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके पहले मार्टिन मर्सिडीज चीन के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में भी काम कर चुके हैं। सबसे महंगी गाड़ी माने जाने वाली मर्सिडीज, जिसके सीईओ को अपनी महंगी गाड़ी छोड़कर ऑटो में बैठे देख लोगों को काफी हैरानी हो रही है।

अगर हमारे पास मर्सिडीज गाड़ी है और हम ऑटो में बैठे दिखाई दिए तो लोगों को यह सोच कर हैरानी तो होगी ही। ऐसे में अगर मर्सिडीज के सीईओ को ही ऑटो में देख लिया जाए तो लोगों को काफी अजीब लगेगा। यह दृश्य पुणे का है जहां मर्सिडीज के सीईओ को ऑटो में बैठे देखा गया।

ट्रैफिक में लेट होने के चक्कर में पकड़ी रिक्शा

Mercedes India Ceo in Auto Ride

इंस्टाग्राम पर मर्सिडीज इंडिया के सीईओ ने एक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी की वह रिक्शा में बैठे हुए हैं उन्होंने लिखा कि ट्रैफिक में अटकने की वजह से मुझे अपनी गाड़ी से उतरना पड़ा और कुछ किलोमीटर तक चलने के बाद ऑटो रिक्शा पकड़कर अपनी मंजिल तक पहुंचना पड़ा।

सीईओ की कुछ ने की तारीफ तो कुछ लेने लगे चुटकियां

इस पोस्ट के साथ मार्टिन ने सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा कि अगर पुणे की बेहतरीन सड़कों पर आपकी एस –क्लास मर्सिडीज कार फंस जाए तो आप क्या करेंगे ? शायद गाड़ी से उतरकर कुछ किलोमीटर चलना शुरू करेंगे और फिर रिक्शा ले लेंगे ।इसके बाद उनकी यह पोस्ट वायरल हो गई जिस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Martin Schwenk (@martins_masala)

एक यूजर ने मजेदार रिप्लाई करते हुए लिखा कि मैं तो फिर भी एस-क्लास में ही बैठा रहता है और इसका मजा उठाता. जबकि एक शख्स ने लिखा कि वड़ा पाव ऑर्डर कर देना था. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आपने कमाल कर दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप जमीन से जुड़े इंसान हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि वे ऑटो की पीछे वाली सीट पर बैठे रहे।

Back To Top
error: Please do hard work...