शादी का झांसा देकर लुटेरी दुल्हन ने कई लोगों को अपने जाल में फंसा कर लूट लेती है I ऐसा ही एक मामला हाल ही में इंदौर से आया है I जिसमें इंदौर के युवक से शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन ने शादी करके लूट कर फरार हो गई है I
आपको बता दें, कि एक दलाल ने ब्राह्मण समाज के युवक का रिश्ता छत्तीसगढ़ में जाकर देख कर आया था I उसके बाद उन दोनों की शादी भी करवा दी लेकिन शादी के बाद दुल्हन ने पीरियड्स की बात कह कर अपने पति को नजदीक नहीं आने दिया और 7 दिन बाद दुल्हन लापता हो गई I इसके बाद वह दलाल के घर पर आपत्तिजनक स्थिति में पाई गई I
इस मामले में युवक के परिजनों द्वारा लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है I पुलिस ने इस मामले में रेवती रेंज में रहने वाली भैया पांडे की शिकायत पर राधेश्याम काजल दुल्हन ललिता और दो अन्य लोगों के खिलाफ लूटने का मामला दर्ज किया है I इसके साथ ही ठगी के आरोप में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है I आरोप में दुल्हन ललिता को विधवा बताकर इस लड़के से शादी करवाई थी I
इन दोनों की शादी 10 जुलाई को हुई थी शादी के बाद से दुल्हन राहुल के पास नहीं आने दिया उसने पीरियड्स का बहाना बनाते हुए खुद को इससे दूर रखा उसके साथ दिनों बाद शादी के कुछ समय खराब सात दिन बाद जब दुल्हन सोने का मंगलसूत्र सबसे ऊपर और चांदी के जेवर सहित 3 लाख लेकर फरार हो गयी I
पुलिस को दिया बयान में विजय ने बताया की बहू ललित घर में नहीं थी और देवर भी खराब जिस बेटी प्रिया नौकरी राधा को लेकर दलाल राधेश्याम के घर पहूँचे जहा वह दोनों एक कमरे में आपतीजनक स्थिति में पाया गया I जब विजय ने धोखा देने की बात कही तो उल्टा उन्ही पर आरोप लगान शूरू कर दिया I
पुलिस द्वारा बताया गया है कि इस मामले में पूरी गैंग हो सकती है I जिसकी जांच की जा रही है जिसमें दलालों और राष्ट्र लेकर से जुड़ी कुछ महिलाएं भी शामिल हो सकती है I पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही इन सभी का खुलासा हो सकता है I
इसके साथ ही दुल्हन द्वारा जो आईडी प्रूफ दिए गए थे I वह भी गलत दिखाई दे रहे हैं जिसमें आधार कार्ड पर ललिता पति शत्रुघ्न लिखा था I वहीं उसके पैन कार्ड में कुछ अन्य नाम लिखा था I आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है जो कि जल्द ही सामने आ जाएगी I