आज हम आपके लिए Bigg Boss OTT की कुछ बात लेकर आये है, वैसे तो आप सब जानते है की अभी बिग बॉस में प्यार का मौसम छाया हुआ है पर बीच बीच में लड़ाईयाँ भी होने लग जाती है। आज हम आपको बताने जा रहे है की हाल ही में नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल ने अपने कनेक्शन बदल लिए और एक दूसरे को अपना कनेक्शन बना लिया।

पर आपको बता दे की कनेक्शन टूटने के बाद मिलिंद और नेहा में लड़ाई थोड़ी ज्यादा होने लगी। बाईट दिनों कनेक्शन में बंधे चार कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल, अक्षरा सिंह, मिलिंद गाबा और नेहा भसीन की जोड़ी टूट गयी है। इन चारो कंटेस्टेंट ने कनेक्शन की अदला बदली कर ली है जिसके बाद से ही चारो के बीच की इक्वेशन भी बदल गयी है।
नेहा ने नहीं कर पाई अपने शब्दों पर कंट्रोल
आप भी देख सकते है की अब यह चारो आपस में एक दूसरे को टारगेट करते नजर आ रहे है। इसी के चलते मिलिंद गाबा ने नेहा भसीन को लेकर कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसके बाद सब हैरान रह गए है और इस खुलासे के बाद नेहा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल नेहा और मिलिंद के बीच जमकर बहस चल रही थी इस बीच नेहा मिलिंद को लेकर अपने शब्दों पर कंट्रोल नहीं कर पायी और इन्होने कुछ ऐसा कह दिया की अब दर्शक उन्हें बहार निकालने की मांग कर रहे है।
मिलिंद ने भी खोल दिया नेहा का बैडरूम राज
इसके चलते नेहा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस पर मिलिंद ने भी नेहा को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा की नेहा ने उन्हें बताया था की वह बेडरूम एरिया में अंडरगार्मेंट नहीं पहनती, इससे मिलिंद को भी असहज महसूस हुआ था। इस पर नेहा ने सफाई देते हुए कहा की यह सब उन्होंने मजाक में कहा था।