यदि आपके पास दिमाग है और आपकी किस्मत आपका साथ दे रही है, तो आपको फिर जीवन में पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नही होती है। ऐसी ही कहानी आज हम आपको बताने जा रहे है। आज कई लोग सालो काम करके भी काफी लोग 1 लाख के मालिक भी नहीं बन पाते। लेकीन आईआईटी का एक छात्र 15 महीने में ही करीब 5,000 करोड़ रुपये का मालिक बन चुका है, आइये जानते है इस सफलता की कहानी को।
जिनके बारे में हम आपको बता रहे है, उन्होंने फ्लिपकार्ट और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों में काम कर चुके है। इनका नाम सुरोजीत चटर्जी है, इन्होने फरवरी 2020 में उन्होंने अमेरिका के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ‘कॉइनबेस’ में चीफ प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम शुरू किया था।
उसमे उन्होने मात्र 15 महीनों के दौरान करीब 180.8 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। भारतीय रुपये में यह रकम करीब 1,500 करोड़ रुपये होती है। इसमे उनका अनुभव काफी काम आया है, अब कॉइनबेस एक्सचेंज पर अच्छी ट्रेडिंग के बाद सुरोजीत की कमाई इतना बड़ा उछाल आया है। खास बात यह भी है कि अगले 5 साल में उन्हें शेयर का भी विकल्प मिलेगा। उनका इस समय शेयर करीब 465.5 मिलियन डॉलर यानी 3,500 करोड़ रुपये है, जो की अभी और उपर तक जा सकता है।
आपको बता दे की सुरोजीत ने आईआईटी खड़गपुर से BSc में स्नातक किया है। उसके बाद नैस्डेक पर शुरुआत से कॉइनबेस के संस्थापक ब्रायन आर्मस्ट्रॉन्ग और फ्रेड एहरसैम के साथ सुरोजीत चटर्जी को बड़ा फायदा हुआ है। इनकी हिस्सेदारी आज 16 अरब डॉलर के पार जा चुकी है।
आज इनका कार्य सभी के लिए प्रेरणा बना हुआ है, महज 5 महीने की नौकरी और 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन गये है। आईआईटी से निकले सभी विद्यार्थी कही ना कही आज देश का नाम रोशन करते हैं। आज कई युवा उनके जेसा पैसा और नाम कमाने के लिए अथक प्रयास करते है।