कतर एयरवेज की फ्लाइट में हुआ ‘चमत्कार’, 35000 फीट की ऊंचाई पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म

women gave birth in qatar airways

आज हम आपके लिए एक हैरान कर देने वाला मामला लेकर आये है, दरअसल कतर से युगांडा जा रही एक फ्लाइट में चमत्कार देखने को मिला है। रातभर सफर के बाद जब फ्लाइट ने लैंड किया तो उसमे यात्रियों की संख्या बढ़ गयी थी क्योकि एक नया मुसाफिर चमत्कार के रूप में कतर एयरवेज की फ्लाइट में जन्म से चुका था।

बच्चे की डिलीवरी करवाने वाली कनाडाई डॉक्टर ने बच्चे और माँ की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। टोरंटो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर डॉ आइशा खतीब भी कतर एयरवेज की उस उड़ान में शामिल थीं, खबरों के अनुसार फ्लाइट ने उड़ान भरी ही थी की पता चला की सऊदी अरब से युगांडा अपने घर जा रही एक प्रवासी श्रमिक महिला अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है।

women gave birth in qatar flight

सफर के खत्म होते होते माँ ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम डॉक्टर ने “मिरेकल आइशा” रखा। वह बड़ी थकी हुई थी और आराम कर रही थी पर जब इंटरकॉम पर पूछा गया की कोई डॉक्टर है क्या तो उन्होंने बिना संकोच किये उसके पास गयी और देखा की उसके चारो और लोग भीड़ जमा कर खड़े है।

भीड़ देख उन्हें लगा शायद किसी को अटैक आया है पर जब पास जाकर देखा तो पता चला की एक महिला सीट पर लेटी हुई है और उसका सिर गैलरी और पैर खिड़की की तरफ थे और बच्चा बाहर आ रहा था। खतीब ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने बच्ची का नाम मेरे नाम पर रखने का फैसला किया। खतीब ने उपहार के रूप में आइशा को एक गोल्डेन नेकलेस उपहार में दिया जिस पर अरबी में आइशा लिखा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...