आज हम आपके लिए एक हैरान कर देने वाला मामला लेकर आये है, दरअसल कतर से युगांडा जा रही एक फ्लाइट में चमत्कार देखने को मिला है। रातभर सफर के बाद जब फ्लाइट ने लैंड किया तो उसमे यात्रियों की संख्या बढ़ गयी थी क्योकि एक नया मुसाफिर चमत्कार के रूप में कतर एयरवेज की फ्लाइट में जन्म से चुका था।
बच्चे की डिलीवरी करवाने वाली कनाडाई डॉक्टर ने बच्चे और माँ की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। टोरंटो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर डॉ आइशा खतीब भी कतर एयरवेज की उस उड़ान में शामिल थीं, खबरों के अनुसार फ्लाइट ने उड़ान भरी ही थी की पता चला की सऊदी अरब से युगांडा अपने घर जा रही एक प्रवासी श्रमिक महिला अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है।
सफर के खत्म होते होते माँ ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम डॉक्टर ने “मिरेकल आइशा” रखा। वह बड़ी थकी हुई थी और आराम कर रही थी पर जब इंटरकॉम पर पूछा गया की कोई डॉक्टर है क्या तो उन्होंने बिना संकोच किये उसके पास गयी और देखा की उसके चारो और लोग भीड़ जमा कर खड़े है।
भीड़ देख उन्हें लगा शायद किसी को अटैक आया है पर जब पास जाकर देखा तो पता चला की एक महिला सीट पर लेटी हुई है और उसका सिर गैलरी और पैर खिड़की की तरफ थे और बच्चा बाहर आ रहा था। खतीब ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होंने बच्ची का नाम मेरे नाम पर रखने का फैसला किया। खतीब ने उपहार के रूप में आइशा को एक गोल्डेन नेकलेस उपहार में दिया जिस पर अरबी में आइशा लिखा हुआ था।