अगर आपके साथ आपका कोई जान पहचान वाला आपके साथ कुछ ऐसा करे तो आपको धक्का लगना स्वभाविक हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है मशहूर एक्टर और सिंगर किशोर कुमार के साथ हुए किस्से को। क्या आप जानते है की किशोर कुमार ने अपनी जिंदगी में चार शादियां की थी। जी हाँ यह बहुत ही हैरान करने वाली बात हैं। किशोर की तीसरे नंबर वाली बीवी का नाम योगिता बाली था।
दरअसल जब किशोर कुमार ने योगिता बाली को तलाक दिया तो बॉलीवुड के डिस्को डांसर नाम से जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने योगिता से शादी करली। योगिता से शादी करने की बात से किशोर कुमार मिथुन से नाराज हो गये और आखिर किशोर ने मिथुन की फिल्मो में गाना बंद कर दिया और उनसे दुरी बना ली।
इसके पहले किशोर ने मिथुन की कई सारी फिल्मो में गाने गाये, लेकिन जैसे ही मिथुन ने उनकी तीसरी बीवी योगिता से शादी की उन्होंने उनसे दुरी बना ली और गाना बंद कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे बहुत समय बीतने के बाद मिथुन और किशोर कुमार ने अपने मन मुटाव खत्म कर लिए और किशोर ने फिर से मिथुन की फिल्मो में गाना शुरू कर दिया।
मिथुन अपनी बॉलीवुड लाइफ में 350 से ज्यादा फिल्मे कर चुके हैं और बहुत सी हिट भी रही हैं। फिल्मो के दौरान मिथुन के कई एक्ट्रेस के साथ नाम भी जुड़े खास कर श्रीदेवी जैसी अभिनेत्री के साथ। एक फिल्म साथ करने के बाद मिथुन और श्रीदेवी के लव अफेयर की खबरे हवा लेने लगी थी, लेकिन इनकी रिलेशनशिप ज्यादा नहीं चली।
इसकी वजह मिथुन की पत्नी योगिता बाली थी, उन्होंने मिथुन को धमकी दी थी की अगर वह श्रीदेवी से रिलेशनशिप रखेंगे तो वह आत्महत्या कर लेगी, इस बात से मिथुन डर गए और उन्होंने उनसे दुरी बनाली। आप भी जानते है योगिता और मिथुन के चार बच्चे है जिसमे तीन लड़के और एक लड़की हैं।