मोबाइल चोर को उल्टी पड़ी होशियारी, ट्रेन के खिड़की पर लटककर किया 15 किमी का सफर; मांगता रहा जान की भीख

Viral Video of a thief

इंटरनेट पर एक चोर का वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है। जिसमें चोर ट्रेन से मोबाइल चोरी करने की कोशिश करता है ।लेकिन उसकी होशियारी उसे भारी पड़ जाती है।

ट्रेन का वीडियो

यदि आपने भी ट्रेन में सफर किया है तो आपको पता होगा कि ट्रेन में आए दिन चोरी की वारदातें होती रहती है । ऐसे में लोगों को अपना सामान खुद ही सुरक्षित रखना पड़ता है। इन सामान में सबसे ज्यादा मोबाइल चोरी के केस ज्यादा देखने को मिलते हैं ।हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चोर के शब्द उल्टे सुनाई दे रहे हैं आमतौर पर जब कोई चोर पकड़ा जाता है। तो वह कहता है कि मुझे छोड़ दो, लेकिन इस वीडियो में चोर का कहना है कि उसे छोड़ना मत। दरअसल यह एक चलती ट्रेन का वीडियो है।

चोरी करना पड़ गई महंगी

Viral Video of a thief

रेलवे प्लेटफार्म पर एक चोर खिड़की से मोबाइल झपटने की कोशिश कर रहा था और एकदम से ट्रेन चलने वाली होती है और उसका दाव उस पर ही उल्टा पड़ जाता है। ट्रेन में चोरी कर रहे चोर को लोगों ने ट्रेन के अंदर ही दबोच लिया। इसी बीच ट्रेन ने स्पीड पकड़ ली और ट्रेन अगले स्टेशन पर जाकर रुकी। इस यात्रा के दौरान यह चोर पूरे टाइम यही कहता रहा कि उसे मत छोड़ना, वरना वह मर जाएगा।

चोर पर लोगो को आई दया

घटना बुधवार रात 10:30 बजे समस्तीपुर –कटिहार पैसेंजर ट्रेन में साहेबपुर कमाल – उमेश नगर की बीच की बताई जा रही है। जहां चोर को पकड़े जाने के बाद यात्री उसे 15 किलोमीटर तक लटकाए खगड़िया तक ले गए ।इस दौरान चोर के हाथों में काफी दर्द हो रहा था उसकी तकलीफ उसके चेहरे पर दिख चेहरे पर दिखाई दे रही थी। चोर की इस दशा को देखकर लोगों को उस पर दया आ गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee News (@zeenews)

वायरल वीडियो में लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है कि ये चोर ट्रेन की खिड़की के पास फोन झपटने के लिए आया था । जैसे ही ये झपटमारी की वारदात को अंजाम देना वाला था, तभी ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली ।चोर की लाचारी को देखते हुए लोगों ने चोर को नहीं छोड़ा । वहीं चोर भी लगातार लोगों से अपील करता रहा कि उसने गलती की है, प्लीज उसे मत छोड़ना ।

Back To Top
error: Please do hard work...