मॉर्डन दादी की एक्टिंग ने लुभाया लोगो का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Modern Dadi Acting Viral Video

सोशल मीडिया पर अभी एक मॉर्डन दादी का वीडियो काफी ज्यादा वायरल (Viral Video) होता नजर आ रहा है वीडियो में दादी कुछ ऐसे बोलते हुए नजर आ रही है कि देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही।

कभी-कभी इंटरनेट पर कुछ वीडियोस लोगों को ऐसे पसंद आते हैं कि खूब ही वायरल हो जाते है। इसी श्रृंखला में अभी एक मॉर्डन दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रामवती गुर्जारी नाम से दादी का इंस्टाग्राम अकाउंट है जिस पर दादी की काफी सारी वीडियोस आपको देखने को मिलेगी।

अभी वायरल वीडियो में मॉर्डन दादी शर्ट- पैंट के ऊपर गॉगल्स पहने और सिर पर पीले रंग का दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही है। दादी का यह अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है वीडियो में एक सॉन्ग “जीने मेरा दिल लुटिया” सुनने के बाद दादी का ‘ओफो’ बोलना लोगो को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में मॉर्डन दादी के लुक को देख कर दादी को मॉर्डन दादी की उपाधि दी गई।

Back To Top
error: Please do hard work...